अनुराग कश्यप
रतनमणी डोभाल।
गैंग आफ वासेपुर जैसी फेमस फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म सब मोह माया का टेलर लांच हो गया है। इस फिल्म में हरिद्वार के एक युवा भाजपा नेता भी काम कर रहे हैं, जिनकी अदाकारी के टैलेंट को देखते हुए उन्हें अहम रोल दिया गया है। सब मोह माया है फिल्म एक बाप और बेटे की कहानी है। बाप सरकारी चपरासी है तो बेटा बेरोजगार है। भाजपा नेता ने बताया कि ये फिल्म बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी।
क्या बोले भाजपा नेता, कौन है एक्ट्रेस
अनुराग कश्यम जैसे प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के साथ काम करने का मौका मिलने पर भाजपा नेता उज्जवल पंडित ने कहा कि ये मेरे लिए नया अनुभव था। हर व्यक्ति में एक कलाकार छुपा होता है। मैंने किरदार के हिसाब से अपना सौ प्रतिशत देने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि इस फिल्में मुख्य कलाकार अन्नू कपूर और थ्री इडियट वाले शरमन जोशी हैं।
साथ ही एक्ट्रेस मराठी फिल्मों की जाने मानी एक्ट्रेस स्प्रुहा जोशी हैं। उन्होंने फिल्म में किए अपने रोल के बारे में ज्यादा बताने से इनकार करते हुए कहा कि फिल्म देखकर ही पता लग सकता है। उन्होंने गंगा पूजा कर फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थनाएं भी की।
Average Rating