अतीक साबरी।
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव अनुपमा रावत ने हरिद्वार ग्रामीण की विधानसभा सीट के लाहरपुर गांव में बच्चों के साथ विचार विमर्श किया। इस दौरान उन्होंने चाचा नेहरू के जीवन के बारे में विस्तार से बताया और जंगे आजादी में उनके बलिदान व प्रधानमंत्री बनने के बाद नए भारत के निर्माण की नींव रखने में किए गए उनके संघर्षों पर चर्चा की।
अनुपमा रावत ने कहा कि आज समाज को पंडित नेहरू के जीवन आदर्शों पर चलने की जरूरत है।ताकि समाज के सबसे निचले तबके तक विकास पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि आज नफरत की राजनीति की जा रही है। इस राजनीति को बदलने की हमें कोशिश करनी है और उत्तराखंड के साथ-साथ देश को नई बुलंदियों पर लेकर जाना है। इस मौके पर कई कांग्रेस नेता उपस्थित रहे। गौरतलब है कि अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण लक्सर और खानपुर विधानसभा सीटों पर काफी सक्रिय हैं और क्षेत्र की जनता से लगातार संपर्क भी कर रही है। माना जा रहा है कि उनको कांग्रेस हरिद्वार ग्रामीण या खानपुर से अपना उम्मीदवार बना सकती है।
Average Rating