गंगनहर में डूबे छात्र के दोस्तो पर नहर में धक्का देकर हत्या का आरोप,,,

गंगनहर में डूबे छात्र के दोस्तों पर धक्का देकर हत्या का आरोप…

: अतीक साबरी।
रुड़की: गंगनहर में डूबे छात्र के परिवार ने उसके दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। डूबने के दौरान छात्र के साथ रहे दोस्तों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी गई। जिसके आधार पर कलियर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पिछले दिनों 31 दिसंबर को कलियर क्षेत्र में एक छात्र गंग नहर में डूब गया था। उसके पिता सतपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके बेटे वंश पाल को 31 दिसंबर को पार्टी के बहाने उसके तीन दोस्त घर से बुलाकर ले गए थे। आरोप लगाया कि उन्होंने ही नहर पटरी से धक्का दे कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने निशात निवासी माजरा रुड़की, आयुष निवासी बेलड़ा और जीशान निवासी रहमतपुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Share News
error: Content is protected !!