रतनमणी डोभाल। Accident in Haridwar
लक्सर रोड पर मंगलवार को दो बडे सडक हादसे सामने आए। सबसे पहले टांडा भागमल गांव में खनन से भरी ट्रॉली की चपेट में आने से पिता की मौत हो गई। जबकि पांच साल की बच्ची गंभीर घायल हो गई। पिता बच्चों को स्कूल छोडने जा रहे थे। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर फेरुपुर के पास हुई घटना में मां—बेटे की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला गंभीर घायल हो गई। Accident in Haridwar
अवैध खनन से भरी थी ट्रॉली!
जिस ट्रॉली से पिता पुत्र की मौत हुई है उसके पास केाई सरकारी दस्तावेज नहीं था। जिसके बाद ये बात पुख्ता हो रही है ट्रॉली में अवैध खनन सामग्री भरी थी। पुलिस ने बताया कि मास्टर कृष्ण कांत गांव के ही लडके जसवंत व पुत्री श्रुति को स्कूल छोडने जा रहे थे। ट्रॉली के नीचे आने से दोनों की मौके पर मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रैक्टर का उपरी हिस्सा उठा हुआ था, जो हादसे का कारण बना। वहीं दूसरी ओर बच्ची श्रुति की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और अवैध खनन पर प्रशासन पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया। जबकि स्थानीय लोग लगातार शिकायत करते रहते हैं। Accident in Haridwar

फेरुपुर हादसे में मां—बेटे की मौत
वहीं हरिद्वार से बाइक पर लक्सर जा रहे मां बेटे की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला गंभीर घायल हो गई। पथरी पुलिस ने बताया कि 19 साल का राजा अपनी मां लक्षो देवी निवासी बिजनौर को लेकर लक्सर जा रहा था। उनके साथ मनोज देवी नाम की महिला भी थी। लक्सर की ओर से आ रहे लोडर वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे राजा और लक्षो देवी की मौत हो गई। मनोज देवी गंभीर घायल है।

- Haridwar Viral News हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर ग्राहकों को अश्लील इशारे कर रिझा रही थी ये महिलाएं, तीन गिरफ्तार
- नोएडा में पोर्न वीडियो की शूटिंग, विदेशों में सप्लाई, मॉडलिंग का झांसा देकर लड़कियों को फंसाते थे, पति—पत्नी ने बनाए 25 करोड़
- हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर अश्लील इशारे कर ग्राहक तलाश रही छह युवतियां गिरफ्तार
- कलियर में सेक्स रैकेट: आपत्तिजनक अवस्था मे मिले नेता जी, होटल मैनेजर सहित 5 महिलायें गिरफ्तार, सगी बहनों सहित तीन नाबिलग आज़ाद कराई,
- Sex Racket in OYO Hotel ओयो होटल में सेक्स रैकेट, तीन युवतियों सहित सात दबोचे, प्रेमी जोड़ा भी पकड़ा, दो दलालों की तलाश