आंधी में गिरा पेड़, कई चपेट में, पढ़े घायलों के नाम, आपरेशन जारी, देखें वीडियो

big tree fell in haridwar many injured
शेयर करें !

रत्नमणी डोभाल। आंधी में गिरा पेड़

मंगलवार देर शाम तेज आंधी में के चलते से विशाल वृक्ष गिर गया। अंसारी मार्केट के पास कारोबारी भूषण चोपडा के घर के बगल में खड़े विशाल पीपल के वृक्ष की चपेट में कई लोग आ गए। कुछ लोगों को पुलिस दमकल विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया जिन्हें अस्पताल भेजा गया।

इनमें से कई लोग घायल हैं। जबकि कुछ और के दबे होने की सूचना के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस के साथ स्थानीय युवा बड़ी संख्या में मौजूद हैं। पेड़ इतना विशाल है कि उसको हटाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

और पुलिस ने पेड़ को उठाने के लिए मशीनें भी बुलाई है। फिलहाल पेड़ को काटा जा रहा है और स्थानीय युवक पुलिस का मदद कर रहे हैं। घायलों में इरफान समीर और हर्ष बताए जा रहे हैं। जबकि पेड़ की चपेट में आने से कारोबारी का मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है कारोबारी को सुरक्षित निकाल लिया गया है।