Aap rally in kaliyar people did not show interest

मिशन 2022: कलियर में ‘आप’ की यात्रा बेअसर, क्यों असर नहीं डाल पा रही आम आदमी पार्टी

अतीक साबरी।
आम आदमी पार्टी की रोजगार अधिकार यात्रा रविवार को कलियर विधानसभा पहुंची। यहां आप के मुख्यमंत्री पद के दावेदार कर्नल अजय कोठियाल ने धमाकेदार भाषण दिया लेकिन लोगों की भीड कम होने के कारण इसका असर नहीं हो पाया। कलियर सीट से आप के इंजीनियर शादाब आलम तैयारी कर रहे हैं और शादाब आलम स्थानीय लोगों को आप से जोडने में असरदार साबित नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि कलियर विधानसभा की बदहाली के कारण लोगों में नाराजगी है। यहां से कांग्रेस के फुरकान अहमद विधायक है और उनके पुराने प्रतिद्ंवदी मौहम्मद शहजाद अब कलियर छोडकर लक्सर में तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में यहां कांग्रेस, भाजपा का सीधा मुकाबला होने की उम्मीद है। हालांकि आप यहां बेहतर कर सकती है लेकिन शादाब आलम आप के​ लिए उतना खास असरदार साबित नहीं हो पा रहे हैं।
स्थानीय लोगों की मानें तो शादाब आलम स्थानीय चेहरा नहीं है और यहां की समस्याएं उठाने में भी वो नाकाम रहे हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि कलियर में समस्याओं का अंबार है और यहां की जनता बदलाव कर सकती है। लेकिन आप आदमी पार्टी के भावी उम्मीदवार अभी तक खुद खास नहीं कर पाए हैं। यही कारण है कलियर जनसभा में चुनिंदा लोग ही पहुंचे।

Share News

One thought on “मिशन 2022: कलियर में ‘आप’ की यात्रा बेअसर, क्यों असर नहीं डाल पा रही आम आदमी पार्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *