कुणाल दरगन। हरिद्वार के नगर कोतवाली एरिया के ऋषिकुल क्षेत्र में रविवार शाम लापता हुई बच्ची का शव देर रात पड़ोसी के घर में तीसरी मंजिल से बरामद हुआ। परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। वही पड़ोसी के घर में तोड़फोड़ भी की गई। पुलिस के मुताबिक ऋषिकुल क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति पेशे से कांट्रेक्टर हैं। उनकी नाबालिग बेटी रविवार की शाम घर के बाहर खेलने के दौरान अचानक गायब हो गई थी। काफी देर तक जब बच्ची घर नहीं लौटी तो परिवार को चिंता हुई। अपने स्तर से खोजबीन के बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद से ही पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी हुई थी। इस बीच देर रात करीब 10 बजे पड़ोसी के घर में तीसरी मंजिल पर छत से बच्ची का शव बरामद होने से कोहराम मच गया। परिवार वालों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। गुस्साए परिवार और कॉलोनी वालों ने आरोपित के घर मे तोड़फोड़ भी कर दी। सूचना पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी विशाखा अशोक, शहर कोतवाल अमरजीत सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। माना जा रहा है कि घटना के पीछे कोई परिचित शामिल रहा होगा। जिसे बच्चे ने पहचान लिया होगा पकड़े जाने के डर से बच्चे की हत्या की गई है। देर रात तक पुलिस बच्चे के परिवार वालों को समझा-बुझाकर शांत कराने और मामले की जांच में जुटी हुई थी। बच्ची के साथ घिनौनी हरकत का आरोप भी कुछ स्थानीय व्यक्तियों ने लगाया। हालांकि पुलिस देर रात तक इस बारे में कोई भी पुष्टि नहीं कर पा रही थी। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि हर एंगल से मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Related Posts

हरिद्वार रोजगार मेला: बेरोजगार करते रहे इंतजार, लेट पहुंची कंपनियां, भाजपा नेताओं का विरोध, सिर्फ सात का चयन
रतनमणी डोभाल।हरिद्वार रोजगार मेला जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 100 पदों के लिए भर्ती…
मदन से दो—दो हाथ करने को आलोक शर्मा ने मारी एंट्री, सतपाल—अशोक ने क्या बालेकर चढ़ाई आस्तीनें
विकास कुमार।बीस साल—बेमिसाल वाले मदन कौशिक से चुनाव में दो—दो हाथ करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा…

भाजपा नेत्री का घोटाला, मंत्री मदन कौशिक तक पहुंची महिलाएं, कहा वोट लिया है पैसे दिलाओ, देखें वीडियो
चंद्रशेखर जोशी। किट्टी पार्टी चलाकर हरिद्वार के लोगों के लाखों रुपए हजम करने वाली भाजपा नेत्री गुरप्रीत उर्फ निशी कौर…