कुणाल दरगन। हरिद्वार के नगर कोतवाली एरिया के ऋषिकुल क्षेत्र में रविवार शाम लापता हुई बच्ची का शव देर रात पड़ोसी के घर में तीसरी मंजिल से बरामद हुआ। परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। वही पड़ोसी के घर में तोड़फोड़ भी की गई। पुलिस के मुताबिक ऋषिकुल क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति पेशे से कांट्रेक्टर हैं। उनकी नाबालिग बेटी रविवार की शाम घर के बाहर खेलने के दौरान अचानक गायब हो गई थी। काफी देर तक जब बच्ची घर नहीं लौटी तो परिवार को चिंता हुई। अपने स्तर से खोजबीन के बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद से ही पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी हुई थी। इस बीच देर रात करीब 10 बजे पड़ोसी के घर में तीसरी मंजिल पर छत से बच्ची का शव बरामद होने से कोहराम मच गया। परिवार वालों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। गुस्साए परिवार और कॉलोनी वालों ने आरोपित के घर मे तोड़फोड़ भी कर दी। सूचना पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी विशाखा अशोक, शहर कोतवाल अमरजीत सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। माना जा रहा है कि घटना के पीछे कोई परिचित शामिल रहा होगा। जिसे बच्चे ने पहचान लिया होगा पकड़े जाने के डर से बच्चे की हत्या की गई है। देर रात तक पुलिस बच्चे के परिवार वालों को समझा-बुझाकर शांत कराने और मामले की जांच में जुटी हुई थी। बच्ची के साथ घिनौनी हरकत का आरोप भी कुछ स्थानीय व्यक्तियों ने लगाया। हालांकि पुलिस देर रात तक इस बारे में कोई भी पुष्टि नहीं कर पा रही थी। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि हर एंगल से मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Related Posts
एसडीएम संगीता कन्नोजिया को कहां आई चोट, अब कैसी है तबीयत, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया
विकास कुमार।रुडकी में सड़क हादसे का शिकार हुई लक्सर एसडीएम संगीता कन्नोजिया को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया…

Property in Haridwar एचआरडीए ने उत्तरी हरिद्वार में दस भवनों को सील किया, कर दी बड़ी कार्रवाई
Property in Haridwar हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए करीब दस व्यवसायिक भवनों को सील…

सबसे महंगी अदाकारा बनी Actress Urvashi Rautela, एक मिनट स्क्रीन टाइम के चार्ज करती हैं एक करोड़
Actress Urvashi Rautela Meet India’s highest-paid actress, returned Miss India crown, rejected many big films, now earns Rs 1 crore…