Arvind kejriwal give third guarantee in uttarakhand

मिशन 2022: आप ने जारी की पहली सूची, हरिद्वार से चार टिकट फाइनल, कहां से लडेंगे कोठियाल ​

विकास कुमार।
आम आदमी पार्टी ने उत्तराखण्ड चुनाव के मद्देनजर पहली सूची जारी कर दी है। 70 सीटों वाली विधानसभा में 12 सीटों पर नाम घोषित किए हैं। इनमें हरिद्वार जनपद की चार सीटें भी शामिल हैं। आप के सीएम फेस कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री से चुनाव लडेंगे। हरिद्वार की​ जिन चार विधानसभा सीटों पर टिकट फाइनल किए गए हैं। उनमें पिरान कलियर से शादाब आलम, हरिद्वार ग्रामीण से नरेश शर्मा, बीएचईएल रानीपुर से प्रशांत राय और भगवानपुर से प्रेम सिंह को टिकट दिया गया है।
पांच राज्यों में चुनाव के लिए आचार संहित अगले कुछ दिनों में लग सकती है। ऐसे में भाजपा, कांग्रेस और अन्य दलों ने अपने प्रत्याशी सूची फाइनल करना शुरु कर दिया है। भाजपा के पैनल के नाम दस तक फाइनल होने की उम्मीद है। वहीं कांग्रेस पचास सीटों पर नाम फाइनल कर चुकी है। जबकि बाकी बीस सीटों पर कसरत जारी है। अगले एक सप्ताह में सभी दलों के प्रत्याशी लगभग फाइनल हो जाएंगे।

खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें: 8267937117

Share News
error: Content is protected !!