विकास कुमार/अतीक साबरी।
उत्तराखंड एसटीएफ ने नकली दवा बनाने वाली कंपनियों पर शिकंजा कसते हुए हरिद्वार और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में छापामारी करते हुए करीब 15 लाख रुपए की नकली दवाएं बरामद की है। पिछले 2 साल से दवाएं नामी कंपनियों के नाम पर बनाकर बाजार में सप्लाई की जा रही थी। एसटीएफ को इसकी शिकायत मिली तो एसटीएफ ने हरिद्वार के लक्सर, भगवानपुर और सहारनपुर जनपद के कुछ क्षेत्रों में छापेमारी की जहां से यह दवाइयां बरामद की गई है।
STF प्रभारी एसएसपी अजय सिंह ने बताया अधिकतर यह दवाइयां एंटीबायोटिक के तौर पर प्रयोग की जाती हैं। इन दवाइयों को नामी कंपनियों के नाम पर बनाकर बाजार में बेचा जाता है। जबकि यह दवाइयां नकली होती हैं। फिलहाल रेड जारी है और अभी तक 15 लाख की नकली दवाइयां मिल चुकी है।
गौरतलब है कि हरिद्वार के भगवानपुर में पहले भी अवैध रूप से संचालित फार्मा इकाइयों में नकली दवा और इंजेक्शन बनाने का काम किया जा रहा था। पहले भी इस तरह के मामले प्रकाश में आए थे। लेकिन एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई नकली दवा बनाने के इस गोरखधंधे को पर्दाफाश करने के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है।
Average Rating