विकास कुमार।
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में चौक बाजार स्थित में एक 10 साल की बच्ची ने खेल-खेल में फांसी लगा ली। बच्ची के माता-पिता दोनों काम पर गए थे। जबकि बच्ची और उसके दो जुड़वा भाई घर में ही खेल रहे थे। बाहर से कमरा बंद था। बच्ची ने खेल-खेल में फांसी लगा ली। बच्ची के लटकने पर उसके दोनों जुड़वा भाई चिल्लाए। इसके बाद आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची को अस्पताल ले जाया गया ।
बाद में पुलिस को सूचना दी गई। कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी ने बताया के बच्ची अंशिता पुत्री मदन सिंह व दो छोटे भाई घर में ही खेल रहे थे। खेलते खेलते बच्चे के गले में फंदा अटक गया। जिससे उसका दम घुट गया और उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल हालांकि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है। घटना के बारे में जानकारी बताई जा रही है।