पुरानी रंजिश के चलते जन्मदिन की पार्टी में बुलाकर की मारपीट..
दो भाइयों के साथ कि गई मारपीट, एक भाई गंभीर घायल, हायर सेंटर रेफर….
अतीक साबरी–
रुड़की: जन्मदिन की पार्टी में बुलाकर कमरे में बंद करके दो युवकों को पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, उधर पिटाई से घायल हुए युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मामला रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गाँव का है। पीड़ित रिजवान पुत्र शराफत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती तीन मार्च की रात करीब 8 बजे इरशाद व दिलशाद पुत्रगण नूरा निवासी बेलडा ने अपने यहा बर्थड़े पार्टी में बुलाकर पुरानी रंजिश रखते हुए गाली गलोच और मारपीट की जिसके बाद वह बमुश्किल जान अपने घर वापिस आ गया और पूरा मामला अपने भाई इरफान को बताया, जिसपर पीड़ित का भाई इरफान हमलावरों से पूछताछ करने उनके घर गया तो आरोपियों ने मेरे भाई के साथ भी गाली गलोच और मारपीट की, इसी दौरान आरोपियों के भतीजे ने पीछे से आकर पीड़ित के भाई इरफान के सिर पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया, और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मौके पर पहुँचे परिजनों ने घायल इरफान को रुड़की सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया जहा डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पीड़ित ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Average Rating