कलियर:-अध्य्क्ष प्रतिनिधि शफाकत अली व सभासद पुत्र दिलशाद अली ने वार्ड-09 में किया इंटर लॉकिंग सड़क का उद्धघाटन..वार्ड-वासियो को मिलेगी राहत..
-अतीक साबरी:-
नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड 09 में विकास की गति ने तेजी पकड़ी, वार्ड वासियो को पहले पानी निकासी से सभासद पुत्र दिलशाद अली ने दिन रात एक कर चेरमैन प्रतिनधि शफाकत अली को साथ लेकर दिलाई निजात, वही वार्ड में बिजली के विधुत पोल लगवाकर वार्ड वासियो को विधुत परेशानी से भी दिलाई निजात, न्यूज़ 129 से वार्ता के दौरान कलियर नगर पंचायत के वार्ड 09 के सभासद पुत्र दिलशाद अली ने बताया की उनका लक्ष्य है की अपने वार्ड में सभी समस्याओ का समाधान समय पर किया जाए और साफ सफाई, जल निकासी, विधुत जैसी समस्या पर लगातार समाधान किया जा रहा है वही वार्ड में वार्ड वासियो को चलने में हो रही समस्या का भी समाधान कर दिया गया है चेरमैन प्रतिनिधि शफाकत अली ने मंलवार को नसीम के मकान से मुस्तकीम बोड्डा के मकान तक इंटर लॉकिंग टाइल्स की सड़क का उदघाटन कर दिया गया है अब जल्द ही यहां पर टाइल्स की सड़क लगने से वार्ड वासियो को सुविधा मिलेगी, वही वार्ड 09 में मुतव्वली दरगाह से चाँद मस्जिद तक, व साधु के मकान से रज्जाक के मकान तक, इंटर लॉकिंग टाइल्स के निर्माण का कार्य होगा कुरैशियान मस्जिद में तीन सतर शौचालय का निर्माण कार्य, साधु के मकान से नौशाद के मकान तक इंटर लॉकिंग टाइल्स का निर्माण, इमरान के मकान से इकराम के मकान तक इंटर लॉकिंग टाइल्स का निर्माण कार्य, इसके आलावा वार्ड 09 के दस कार्य जिनमे इंटर लॉकिंग कार्य, सार्वजनिक शौचालय, प्रधान मंत्री आवास योजना जिनमे 45 लोगो को फस्ट व सेकिंड क़िस्त उनके खातों में डलवा दी गई है, उसके आलावा शौचालय निर्माण के लिए 12000-12000 हजार रूपये 100 लोगो को दिलवाए गए, इसके अलावा और भी वार्ड के विकास के कार्य प्रगति पर है, वार्ड वासियो की सभी समस्याओ को गंभीरता से लेकर इनका समय पर समाधान किया जा रहा है, उन्होंने न्यूज़ 129 से बातचीत के दौरान यह भी कहा है की उनका मकसद चेरमैन प्रतिनिधि शफाकत अली का सहयोग लेकर अपने वार्ड को साफ सुथरा बनाने का कार्य करना है, जनता ने जिस उम्मीद पर उन्हें अपना वोट देकर जिताया था वह जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे! वही कलियर नगर पंचायत अध्य्क्ष प्रतिनिधि शफाकत अली भी नगर पंचायत के विकास को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे है, उन्होंने बताया की नगर पंचायत पिरान कलियर विकास करना, और इसको साफ सुथरा रखना उनका कर्तत्व है, वह दिन रात लोगो की समस्या के समाधान को लेकर कार्य कर रहे है, जनता भी इससे खुश नजर होती आ रही है! उन्होंने बताया की नई डीपीआर में 100 से अधिक मकानों को पास कराया गया है, जिसमें सभी नगर पंचायत सभासदो व अध्य्क्ष, अध्य्क्ष प्रतिनिधि के कर कमलो से कराया जा रहा है, बहुत जल्द गरीब लोगो को उनका भी फैयदा मिलेगा. इस दौरान वसीम त्यागी, मजहर, अनीस, पप्प, बोड्डा, फईम, गौरव आदि लोग मौजूद रहे!
Average Rating