Unity Mall Haridwar Ekta Mall in Haridwar HRDA IAS Anshul Singh Unity Mall on Haridwar highway
हरिद्वार में बन रहे प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट एकता मॉल के लिए केंद्र सरकार की ओर से 136 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए है। मॉल को बनाने की जिम्मेदार हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह को दी गई है। मॉल का काम आचार संहिता के बाद ही शुरू हो पाएगा। 164 करोड़ रुपये में पूरा मॉल बनना है, इसमें राज्य सरकार की ओर से 28 करोड़ रुपये खर्च होंगे। संभावित मई में केंद्रीय मंत्री और राज्य के सीएम इसकी आधारशिला रख सकते है।
अंशुल सिंह ने बताया कि ज्वालापुर बहादराबाद के बीच हाईवे के किनारे इसे नगर निगम की जमीन पर बनाया जा रहा है। जमीन ट्रांसफर भी हो गई है, जहां मॉल बनाया जाएगा। गुजरात के बाद हरिद्वार में इसे बनाया जा रहा है, खास बात यह है कि इस मॉल में पर्यटक एक छत के नीचे अलग-अलग राज्यों से संबंधित हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों की खरीदारी कर सकेंगे। मॉल में सभी राज्यों की संस्कृति की झलक भी दिखाई देगी। इसके लिए सभी राज्यों की एक-एक दुकानें भी दी जा रही है।
Unity Mall Haridwar
ओपन सिनेमा Unity Mall Haridwar
हरिद्वार में पहली बार ओपन सिनेमा बनने जा रहा है। ताकि लघु नाटिका भी इसमें देखी जा सके। इसके अलावा दो ऑडिटोरियम भी बनाए जाएंगे।
Average Rating