Property in Haridwar Housing project in Haridwar New city in Haridwar unity mall in Haridwar Property in Haridwar हरिद्वार में बस रहा है नया शहर, कर दो निवेश, जमकर बरसेगा पैसा

Property in Haridwar हरिद्वार में बस रहा है नया शहर, कर दो निवेश, जमकर बरसेगा पैसा


Property in Haridwar Housing project in Haridwar New city in Haridwar unity mall in Haridwar

Property in Haridwar हरिद्वार शहर का तेजी से विस्तार हो रहा है। ऐसे में आवासीय और व्यवसायिक गतिविधियों के लिए शहर के बाहर नया शहर बसाया जा रहा है। नए शहर में तेजी से जमीनों की खरीद—फरोख्त हो रही है। यहां नई कॉलोनियों बन रही है और आवासीय के साथ—साथ व्यवसायिक गतिविधियों के लिए भी खासोआम निवेश कर रहे हैं।

कहां बन रहा है नया शहर
हरिद्वार में नया शहर ज्वालापुर पुलजटवाडा से लेकर बहादराबाद पतंजलि योगपीठ के बीच बसाया जा रहा है। यहां पिछले कुछ सालों में दर्जनों आवासीय कॉलोनियों विकसित हुई हैं। सहारा सिटी की जमीन का विवाद सुलझने के बाद यहां जमीन खरीदने वालों की बाढ आ गई है। हालांकि अभी भी यहां दूसरे इलाकों के मुकाबले जमीन कुछ सस्ती है। लेकिन आने वाले समय में यहां जमीनों के दाम आसमान छूने लगेंगे।


प्रोपर्टी कारोबारी सुनील अरोड़ा ने बताया कि हरिद्वार शहर में अब जमीन नहीं बची है। यहां सिर्फ रिसेल का खेल हो रहा है। कोरीडोर और पोड कार आने के बाद जहां से भी लोगों को हटाया जाएगा, उनके लिए अब सिर्फ और सिर्फ ज्वालापुर पुलजटवाडा से लेकर बहादराबाद के बीच का एरिया बचता है। ऐसे में ये इलाका बहुत तेजी से विकसित हो रहा है।

Property in Haridwar

Property in Haridwar Housing project in Haridwar New city in Haridwar unity mall in Haridwar Property in Haridwar हरिद्वार में बस रहा है नया शहर, कर दो निवेश, जमकर बरसेगा पैसा
Property in Haridwar Housing project in Haridwar New city in Haridwar unity mall in Haridwar Property in Haridwar हरिद्वार में बस रहा है नया शहर, कर दो निवेश, जमकर बरसेगा पैसा

अभी करें ​निवेश होगा फायदा
प्रोपर्टी एक्सपर्ट भारत तनेजा ने बताय कि ज्वालापुर से पतंजलि योगपीठ के बीच कहीं भी निवेश करना फायदे का सौदा साबित होगा। यहां​ फिलहाल दो हजार वर्ग मीटर से पांच हजार वर्ग मीटर के बीच में रेट चल रहा है। हालांकि हाई—वे से ज्यादा अंदर की ओर कुछ सस्ती जमीनी भी मिल जाएगाी। उन्होंने बताया कि यहां निवेश करना भविष्य में फायदे का सौदा साबित होगा।

एकता मॉल आने से प्रोपर्टी हुई महंगी
बहादराबाद में रानीपुर झाल के पास नगर निगम की जमीन पर एकता मॉल प्रस्तावित है। केंद्र सरकार ने इसके लिए पैसा भी रिलीज कर दिया गया है। एकता मॉल बनने से आस—पास के इलाकों में जमीनों के रेट बहुत तेजी से बढें है। प्रोपर्टी एक्स्पर्ट सुनील अरोडा ने बताया कि इस इलाके में लगातार आवासीय और व्यवसायिक गतिविधियों में इजाफा हो रहा है। आने वाले समय में यहां जमीनों की कीमतें आसमान छूने लगेगी।

Share News