Property in Haridwar Haridwar Roorkee Development Authority HRDA Illegal colonies in Haridwar Housing project in Haridwar
Property in Haridwar अवैध कॉलोनी के खिलाफ हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण की कार्रवाई जारी है। प्राधिकरण ने 17 बीघा में काटी जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को सील किया है। ये कॉलोनियों बिना नक्शा पास कराए विकसित की जा रही थी, जिसके बाद एचआरडीए ने कार्रवाई की।
Property in Haridwar
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने अनाधिकृत निर्माण करने वालों की नकेल कसते हुए विभिन्न स्थानों पर अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की। प्राधिकरण की टीम ने जमालपुर रोड पर रामकुमार डागर द्वारा 7-8 बीघा भूमि पर की जा रही प्लाटिंग, मिस्सरपुर लक्सर रोड पर स्थित अश्वनी सैनी द्वारा 3 से 4 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी में प्लाटिंग के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की।

और दूसरी तरफ लक्सर रोड़ पर ही स्थित विद्या मंदिर मंदिर स्कूल के बगल में अरविन्द चौहान द्वारा 4-5 बीघा भूमि पर प्लाटिंग को प्राधिकरण की टीम ने सील किया। प्राधिकरण ने एक अन्य स्थान जियापोता पर चल रही प्लाटिंग जिसको निशु कुशवाहा व अर्जुन सैनी द्वारा कराया जा रहा था पर कड़ी कार्यवाही करते हुए मौके पर रुकवा दिया।
- योगी आदित्यनाथ पर बनेगी फिल्म, वीडियो आया सामने, उत्तराखण्ड के इस एक्टर ने निभाया योगी का रोल
- अनिल कपूर पहुंचे हरिद्वार, फिल्म की शूटिंग पर क्या बोले, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका
- आंखों की गुस्ताखियां: जो फिल्म में असलम भाई के साथ हुआ था वो ही आरुषि निशंक के साथ हो गया
- Haridwar News बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया हरिद्वार में गंगा स्नान किया, कई क्राइम सीरियलों में किया है काम
- Rishikesh Shooting Locations स्त्री—2 की सफलता के बाद ऋषिकश पहुंचे राजकुमार राव, देहरादून में पूजा बत्रा ने किया डांस, देखें वीडियो