IAS Anshul Singh हरिद्वार शहर में स्पोट्स स्टेडियम और काम्पलेक्स बनाने के बाद हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण अब हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में युवा प्रतिभाओं के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम और स्पोर्ट्स काम्पलेक्स बनाएगा। इसके लिए प्रत्येक न्याय पंचायत में जगह का चयन करना शुरु कर दिया गया है। वहीं शहर के स्पोर्ट्स स्टेडियम और काम्पलेक्स में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए शुरआती क्रम में 25 युवा प्रतिभाओं का चयन कर लिया गया है।
हरिद्वार से निकलेंगे कोहली, बुमराह और शामी जैसे खिलाड़ी
हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित संवाद कार्यक्रम में पहुंचे हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने बताया कि उन्होंने शहर के विकास के लिए काफी काम किया है। इसमें स्पोर्टस स्टेडियम और काम्पलेक्स के अलावा फ्लाईओवर के नीचे स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार और रुडकी के लगभग सभी पार्कों का विकास किया गया, जो बच गए हैं उन पर भी काम जारी है। इसी क्रम में अब हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों में भी सुविधाएं देने के लिए एचआरडीए काम कर रहा है। IAS Anshul Singh
IAS Anshul Singh

इसे लिए ग्रामीण क्षेत्रों स्पोर्टस स्टेडियम और काम्पलेक्स बनाया जाएगा। इसके लिए क्षेत्र का चयन करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। इससे युवा प्रतिभाओं को फायदा होगा। उन्होंने कहा लोगों से अवैध निर्माण ना करने और अवैध कॉलोनियों में प्रोपर्टी ना खरीदने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि हम बेहतर व्यवस्था बनाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। दिक्कतें परेशानी और कमियां आती रहती हैं लेकिन उनको सही करने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न आवासीय योजनाओं का भी विकास एचआरडीए द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, महामंत्री दीपक मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। IAS Anshul Singh