HRDA का ‘ऑपरेशन बुल्डोजर’ : हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करते हुए तीन अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर चला दिया। हरिद्वार के जगजतीपुर फुटबॉल ग्राउंड और रुड़की के शांतरशाह में अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया है। एचआरडीए की कार्रवाई से प्रोपर्टी कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं दूसरी ओर एचआरडीए उपाध्यक्ष श्रीमति सोनिका ने लोगों से अवैध कॉलोनियों में निवेश ना करने की अपील की है।
फुटबॉल मैदान की जमीन पर काटी जा रही थी कॉलोनी
प्राधिकरण की टीम ने जगजीतपुर क्षेत्र में सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां फुटबॉल मैदान की भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही एक कॉलोनी पर बुल्डोजर चलाया गया। यह कॉलोनी प्रॉपर्टी कारोबारी संदीप देशबंधु और राजीव राठी द्वारा विकसित की जा रही थी। HRDA के अधिकारियों ने इस पूरी साइट पर बने अवैध रास्तों, बाउंड्री और प्लॉटिंग को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।
HRDA का ‘ऑपरेशन बुल्डोजर’ :

शांतरशाह में रजनीश सैनी आदि की भी अवैध कॉलोनी ध्वस्त
इसी क्रम में, प्राधिकरण ने शांतरशाह क्षेत्र में भी बड़ा एक्शन लिया। यहां रजनीश सैनी और अन्य लोगों द्वारा विकसित की जा रही एक और अवैध कॉलोनी को भी ढहा दिया गया। वहीं जनता प्रोपर्टीज की कॉलोनी पर भी एक्शन लिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ये सभी कॉलोनियां बिना किसी वैधानिक अनुमति के विकसित की जा रही थीं और इनमें निवेश करना सीधे तौर पर अवैध था। ये दोनों कॉलोनियां करीब अठारह बीघा क्षेत्रफल में बनाई जा रही थी।
प्रॉपर्टी कारोबारियों में हड़कंप: फंसे करोड़ों रुपये
HRDA की इस लगातार हो रही कार्रवाई से हरिद्वार के उन सभी प्रॉपर्टी डीलरों और अवैध कॉलोनी काटने वालों में खलबली मच गई है, जिन्होंने बिना अनुमति के भूमि को बेचा या विकसित किया है। ध्वस्त हुई कॉलोनियों में जिन लोगों ने निवेश किया था, उनके करोड़ों रुपये के सौदे और अग्रिम भुगतान अब फंस गए हैं।
HRDA की जनता से अपील
HRDA की उपाध्यक्ष श्रीमति सोनिका ने आम जनता से एक बार फिर अपील की है कि वे किसी भी अनाधिकृत कॉलोनी में भूखंड या संपत्ति खरीदने से पहले प्राधिकरण से उसकी वैधता की जांच अवश्य करा लें। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों में निवेश न करें। प्राधिकरण बिना किसी भेदभाव के ऐसी सभी अवैध कॉलोनियों और निर्माणों को ध्वस्त करने का अपना अभियान जारी रखेगा। जनता की गाढ़ी कमाई सुरक्षित रहे, इसके लिए वैध संपत्ति में ही निवेश करें।




