Housing Project in Haridwar illegal property in Haridwar Haridwar Roorkee Development Authority Housing 20 बीघा जमीन पर काटी जा रही थी तीन अवैध कॉलोनी हुई सील सराय ज्वालापुर में अवैध कॉलेनी
Housing Project in Haridwar
Housing Project in Haridwar अवैध कॉलोनियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने सराय क्षेत्र में तीन अवैध कॉलोनियों को सीज किया है। ये करीब 20 बीघा जमीन पर अवैध रूप से काटी जा रही थी। तीनों को नोटिस जारी किया गया था लेकिन नोटिस के बाद भी कार्रवाई जारी थी। जिसके बाद हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीनों अवैध कॉलोनियों सीज कर दी।
कहां—कहां हुई कार्रवाई
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि सराय रोड़, ज्वालापुर में अक़ीर चंद द्वारा लगभग 6 बीघा भूमि पर दो अवैध कॉलोनियों मे की जा रही प्लाटिंग को सील किया गया है। इसके अलावा अहनुल की ग्राम एक्कड़ में लगभग 6 बीघा, नफीस की 7 से 8 बीघा भूमि और अन्य एक व्यक्ति यासीन द्वारा भूमि पर अनाधिकृत प्लाटिंग की जा रही थी उपरोक्त सभीकॉलोनियों को निर्माण रोकने के नोटिस दिए गए थे Housing Project in Haridwar

उसके बाद भी उपरोक्त लोगों द्वारा अवैध प्लाटिंग के कार्य को नही रोका गया जिसके बाद प्राधिकरण द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए टी0 पी0 नौटियाल, उमापति भट्ट , सहायक अभियंता और आकाश जगुड़ी अवर अभियंता ,की देखरेख में सील कर दिया गया। सील की कार्यवाही में प्राधिकरण के तकनीकी सुपरवाइजर, शुभम सैनी और ललित , सत्यकुमार , अनुचर शामिल थे।
- रुड़की में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन*
- Property in Haridwar जगजीतपुर जाएगा हरिद्वार बस अड्डा, रिंग रोड से जुड़ेगा, क्या—क्या होगा, लक्सर मार्ग पर प्रोपर्टी में जबरदस्त उछाल, मची होड़
- Property in Haridwar हरिद्वार–लक्सर—पुरकाजी नेशनल हाइवे होगा फोरलेन, प्रोपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, कहां बनेंगे फ्लाईओवर
- Property in Haridwar एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई फिर चला अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर, ये कॉलोनियों हुई ध्वस्त
- Property in Haridwar साठ बीघा की चार अवैध कॉलोनियों पर चला एचआरडीए का बुल्डोजर, भू—माफियाओं में हड़कंप