Housing Project in Haridwar
रतनमणी डोभाल।
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने कनखल हरेराम आश्रम में बन रहे एक वरिष्ठ भाजपा नेता का Housing Project in Haridwar अवैध निर्माण सील कर दिया। भाजपा नेता का ये हाउसिंग प्रोजेक्ट करोडों रुपए का है। जिसकी सातवीं मंजिल प्राधिकरण ने सील कर दी है। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में भाजपा नेता के साथ एक बडे नेता टाइप के नेता के भी पैसे लगे हैं। हालांकि ये सिर्फ चर्चा हैं, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।
क्या कहता है एचआरडीए
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने बताया कि कनखल में हरेराम आश्रम के पीछे बन रही हाउसिंग सोसायटी का सातवां फ्लोर सील किया गया है। एचआरडीए के प्रेस नोट में ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के बारे में सुनील कुमार आदि का नाम लिखा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील कुमार भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और हरिद्वार के एक कथित जननेता से सीधे जुडे हैं।

करोडों रुपए का ये हाउसिंग प्रोजेक्ट आश्रम की जमीन पर बना बताया जाता है। हालांकि इस बारे में आश्रम और भाजपा नेता का क्या बात हुई है हम उस पर नहीं जाएंगे। लेकिन फिलहाल सातवीं मंजिल को सीज कर दिया गया है। एचआरडीए इसे बडी कार्रवाई मान रहा है और दावा कर रहा है सातवीं मंजिल का निर्माण नियमों के विपरीत किया जा रहा था। वहीं एक और निर्माण को सील किया गया है जिसके बारे में कल बात करेंगे कि इसमें किस भाजपा नेता और आपराधिक तत्व का हाथ है।
- Property in Haridwar हरिद्वार–लक्सर—पुरकाजी नेशनल हाइवे होगा फोरलेन, प्रोपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, कहां बनेंगे फ्लाईओवर
- Property in Haridwar एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई फिर चला अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर, ये कॉलोनियों हुई ध्वस्त
- HRDA Board Meeting में ग्रामीणों को बड़ी सौगात, इन लोगों को मिलेगी छूट, शहर के ये इलाके होंगे नो कंस्ट्रक्शन जोन, हड़कंप
- Property in Haridwar अवैध कालोनियों पर चला HRDA का बुलडोजर, सवा सौ से अधिक अवैध कालोनियों पर चल चुका बुलडोजर
- Illegal colony in Haridwar 100 बीघा में बन रही चार अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुल्डोजर, अवैध के चक्कर में करोड़ों फंसे