Jobs in Haridwar हरिद्वार में रोजगार मेला: फार्मा, आटोमोबाइल कंपनी में भर्ती, करें आवेदन

Jobs in Haridwar Rojgar Mela in Haridwar Jobs in Akums in SIDCUL AKUMS PHARMA में ट्रेनी पद के लिए, जिसकी शैक्षिक योग्यता B.Sc, M.SC, PHARMA
शेयर करें !

रतनमणी डोभाल।
Jobs in Haridwar हरिद्वार जिला सेवायोजन कार्यालय में आठ जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक रहेगा। इसमें AKUMS PHARMA में ट्रेनी पद के लिए और ऑटोमोबाईल कंपनी में भर्ती के लिए इंटरव्यू होंगे।

क्या है योग्यता और तनख्वाह Jobs in Haridwar
जिला सेवायोजन अधिकारी अनूभा जैन ने बताया कि रोजगार मेले में AKUMS PHARMA में ट्रेनी पद के लिए, जिसकी शैक्षिक योग्यता B.Sc, M.SC, PHARMA (Chemistry/Biology) उत्तीर्ण तथा आयु सीमा 23 से 26 वर्ष के मध्य हो, जिसमें पुरूष एवं महिलायें दोनों आवेदन कर सकते है। ऑटोमोबाईल क्षेत्र की एक अग्रणी कम्पनी में अप्रेन्टिस के लिए केवल महिलायें पात्र है तथा आयु सीमा 18 से 26 वर्ष के मध्य हो, प्रतिभाग कर सकते है।


चयनित अभ्यर्थी को प्रतिमाह रूपये 10,000-15,000 के मध्य वेतन देय होगा । रोजगार मेले हेतु अभ्यर्थी का पंजीकरण नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (NCS) www.ncs.gov.in पर होना अनिवार्य है, जिसके लिए किसी भी कार्यदिवस में आकर कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर सकते है। रोजगार मेले हेतु अभ्यर्थी का पंजीकरण नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (NCS) www.ncs.gov.in पर होना अनिवार्य है, जिसके लिए किसी भी कार्यदिवस में आकर कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

Jobs in Haridwar Rojgar Mela in Haridwar Jobs in Akums in SIDCUL AKUMS PHARMA में ट्रेनी पद के लिए, जिसकी शैक्षिक योग्यता B.Sc, M.SC, PHARMA
Jobs in Haridwar Rojgar Mela in Haridwar Jobs in Akums in SIDCUL AKUMS PHARMA में ट्रेनी पद के लिए, जिसकी शैक्षिक योग्यता B.Sc, M.SC, PHARMA