ब्यूरो।
भाजपा विधायक के खिलाफ खबरें चलाने और क्षेत्र में नशे की बढती समस्या को दिखाने वाले पत्रकार और उनके कैमरामेन को थाने में नंगा कर परेड कराई गई। पत्रकार ने पुलिस ने फोटो वायरल करने और मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। मामला मध्यप्रदेश के सीधी जनपद का है। tv journalist paraded naked inside police station allegedly news coverage against local bjp mla

———————————
क्या है पूरा मामला
सीधी जनपद से कनिष्क तिवारी न्यूज नेशन चैनल के पत्रकार हैं और अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। उनके यू ट्यूब चैनल पर दो लाख के करीब सबस्क्राइबर हैं। कनिष्क तिवारी का आरोप है कि उन्होंने स्थानीय भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला के खिलाफ कई खबरें उजागर की थी। वहीं स्थानीय पुलिस भी उनसे नाराज थी क्योंकि नशे केा लेकर उन्होंने खबरें चलाई थी। इसी बीच वो एक धरने को कवर करने गए थे जहां कुछ लोग रंगकर्मी के साथ हुई घटना के बारे में विरोध जता रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें धरना देने वालों के साथ पकड लिया और थाने ले आई। उन्होंने बताया कि थाने में उन्हें और उनके कैमरापर्सन को नंगा किया और और थाने में ही परेड कराई गई। कनिष्क तिवारी ने कहा कि पुलिस ने सीधे तौर पर धमकी देते हुए कहा कि विधायक और हमारे खिलाफ बहुत खबरें चलाते हो, अगर नहीं रोकी तो अगली बार शहर में जुलूस निकाला जाएगा। वहीं इसकी एक फोटो भी वायरल हो गई। जिसके बाद मामला सामने आया। कनिष्क का आरोप है कि ये फोटो भी पुलिस ने ही वायरल की है। इस मामले में उन्होंने शिकायत भी की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। tv journalist paraded naked inside police station allegedly news coverage against local bjp mla
- Haridwar Viral Video हाईवे पर युवती का हंगामा, देहरादून की बताई जा रही है युवती, क्या था हंगामे के कारण
- Dm Haridwar IAS Karmendra Singh हरिद्वार सहित छह जनपदों में आंधी—तूफान की संभावना, बताया क्या नहीं करना है, पढ़िए
- DM Dehradun IAS Savin Bansal मसूरी में हाईटेक शटल सेवा, Mussoorie Mall Road पर गोल्फ कार्ट का आनंद लेंगे पर्यटक, मसूरी में जाम से मुक्ति
- कुंभ मेला हरिद्वार 2027: हरिद्वार में आडिटोरियम और सांस्कृतिक केंद्र बनाने के निर्देश, हरिद्वार का होगा कायाकल्प
- IAS Anshul Singh HRDA Cricket Stadium में होगी राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता, हरिद्वार के लिए बड़ी उपलब्धि