ब्यूरो।
भाजपा विधायक के खिलाफ खबरें चलाने और क्षेत्र में नशे की बढती समस्या को दिखाने वाले पत्रकार और उनके कैमरामेन को थाने में नंगा कर परेड कराई गई। पत्रकार ने पुलिस ने फोटो वायरल करने और मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। मामला मध्यप्रदेश के सीधी जनपद का है। tv journalist paraded naked inside police station allegedly news coverage against local bjp mla

———————————
क्या है पूरा मामला
सीधी जनपद से कनिष्क तिवारी न्यूज नेशन चैनल के पत्रकार हैं और अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। उनके यू ट्यूब चैनल पर दो लाख के करीब सबस्क्राइबर हैं। कनिष्क तिवारी का आरोप है कि उन्होंने स्थानीय भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला के खिलाफ कई खबरें उजागर की थी। वहीं स्थानीय पुलिस भी उनसे नाराज थी क्योंकि नशे केा लेकर उन्होंने खबरें चलाई थी। इसी बीच वो एक धरने को कवर करने गए थे जहां कुछ लोग रंगकर्मी के साथ हुई घटना के बारे में विरोध जता रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें धरना देने वालों के साथ पकड लिया और थाने ले आई। उन्होंने बताया कि थाने में उन्हें और उनके कैमरापर्सन को नंगा किया और और थाने में ही परेड कराई गई। कनिष्क तिवारी ने कहा कि पुलिस ने सीधे तौर पर धमकी देते हुए कहा कि विधायक और हमारे खिलाफ बहुत खबरें चलाते हो, अगर नहीं रोकी तो अगली बार शहर में जुलूस निकाला जाएगा। वहीं इसकी एक फोटो भी वायरल हो गई। जिसके बाद मामला सामने आया। कनिष्क का आरोप है कि ये फोटो भी पुलिस ने ही वायरल की है। इस मामले में उन्होंने शिकायत भी की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। tv journalist paraded naked inside police station allegedly news coverage against local bjp mla
- सुहागरात की सेज छोड़कर दुल्हे ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बिताई तीन रातें, इस बात से डर गया था दुल्हा
- Haridwar Viral News शराब के ठेके पर स्टोर में सो रहा युवक जिंदा जला, दो लोगों को किसी तरह बचाया
- ADG के आदेश पर कलियर में आधी रात को पुलिस का मेगा-शो: एक-एक अपराधी पर पैनी नज़र-
- पंचायत में सुलह की जगह फायरिंग! बहादराबाद में समाजसेवी के चाचा पर जानलेवा हमला, तमंचा छीनकर बची जान
- Haridwar Viral News बेटा निकला बाप का हत्यारा: हरिद्वार में एयरफोर्स के रिटायर्ड अफसर की हत्या का खुलासा, क्या था कारण



