IMG 20210924 151655

गैंगवार: भरी अदालत में गैंगस्टर को गोली मारी, वकील के भेष में आये दो हमलावर भी ढेर, वीडियो वायरल

विकास कुमार

शुक्रवार को दिल्ही की रोहिणी कोर्ट में भरी अदालत में हुए गैंगवार में नामी गैंगेस्टर जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वही वकील के भेष में आए दो हमलावरों को भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया। इस वारदात में कुल 4 लोगों के मरने की खबर है। जबकि कई अन्य घायल भी बताये जा रहे हैं। इसे दिल्ली में अब तक की हुई बड़ी गैंगवार के तौर पर देखा जा रहा है। जितेंद्र गोगी दिल्ली का नामी गैंगस्टर था जिसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया था। जितेंद्र गोगी पर हत्या रंगदारी और कई संगीन अपराधों में शामिल होने के मुकदमे चल रहे थे।

शुक्रवार को तिहाड़ जेल से उसे उत्तरी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में तारीख पर लाया गया था। इस बीच वकील के भेष में आए दो हमलावरों ने जितेंद्र गोगी पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जिससे जितेंद्र गोगी मौके पर ही ढेर हो गया। वहीं पुलिस ने भी हरकत में आते हुए तुरंत दोनों हमलावरों को मार गिराया। पूरी कोर्ट कई राउंड गोलियां चली जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सोशल मीडिया पर पूरे घटनाक्रम के कई वीडियो वायरल हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर जितेंद्र गोगी को निशाना क्यों बनाया गया और किस गैंग का यह काम है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *