विकास कुमार/अतीक साबरी।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सिविल लाइंस चौकी क्षेत्र के प्रभारी को लडकी से फेस मसाज कराना भारी पड गया। वीडियो वायरल होने पर प्रयागराज एसएसपी ने दारोगा को निलंबित कर दिया है। हालांकि पहले ये दावा किया था जा रहा था कि वीडियो स्पा सेंटर का है लेकिन दारोगा ने बताया कि वो सेविंग कराने गए थे और सेविंग के बाद का फेस मसाज का वीडियो है।
#viralvideo #uppolice #spacentre #massagefacial
चौकी प्रभारी राकेश चंद्र का लडकी से मसाज कराने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ, इसके बाद लोगों ने दारोगा पर कई गंभीर आरोप भी लगा दिए। वहीं वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें
Average Rating