चमत्कारी चुंबन से महिलाओं का इलाज करने वाला ‘किसिंग बाबा’ धरा गया

ब्यूरो।
महिलाओं की शारीरिक और मानसिक समस्याओं के इलाज चमत्कारी चुंबन से करने वाले ढोंगी को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा। इलाके में इस ढोंगी को किसिंग बाबा के नाम से भी जाना जाता था, जो महिलाओं को गले लगाकर और उन्हें चुंबन कर बिमारियों के इलाज करने का दावा करता था। घटना असम के मोरीगांव की है जहां पुलिस ने ​इस किसिंग बाबा को गिरफ्तार किया है। kissing baba arrested by the police
राम प्रकाश चौहान को 22 अगस्त को भोराल्तुप गांव से गिरफ्तार किया गया। राम प्रकाश चौहान ने अपनी मां के जरिए इलाके में ये अफवाह फैलाई की और उसे भगवान विष्णु ने शक्ति प्रदान की है जिससे वो महिलाओं को चूमकर उनकी हर समस्याओं का इलाज कर सकता है। ये अफवाह जैसे जैसे तेज हुई महिलाएं अपना इलाज कराने उसके पास पहुंचने लगी। एनडीटीवी के मुताबिक किसिंग बाबा महिलाओं की हर समस्या का समाधान करने का दावा करता था। खासतौर पर वैवाहिक समस्याओं को लेकर खुद को एक्सपर्ट बताता था। यही नहीं उसने अपने घर में एक मंदिर भी बना लिया था जहां बडी संख्या में महिलाएं आने लगी थी। बाद में जब इस बाबा ने प्रचार पाया तो पुलिस ने इसे दबोच लिया। आपको बता दें कि मोरीगांव में बडी संख्या में काला जादू करने वाले ढोंगी बाबा रहते हैं।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *