करण खुराना।
हरिद्वार जनपद के बुग्गवाला गांव में आॅनर किलिंग का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार लडकी का प्रेम प्रसंग स्कूल के टीचर से चल रहा था। इससे नाराज परिजनों ने मामा के साथ मिलकर लडकी का गला दबाकर हत्या कर दी। आनन—फानन में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में लडकी के भाई, माता और अन्य रिश्तेदार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुग्गावाला थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि एक ही गांव के रहने वाले मास्टर के साथ युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था। लडकी का नाम सुनैना, बदला हुआ और लडके का नाम अजय कुमार था। इसकी भनक परिजनों को लग गई थी। पुलिस ने बताया कि परिजन लडकी को लगातार मना कर रहे थे। 21 अक्टूबर को रात में लडकी के भाई सौरभ कुमार ने अने मामा अशोक कुमार निवासी हरिद्वार को अपने घर बुलाया और उसका गला दबाकर हत्या कर दी। अगले दिन सुबह को परिजनों ने लडकी का अंतिम संस्कार भी कर दिया। पुलिस ने बताया कि इसकी जानकारी अजय कुमार ने सीधे एसएसपी से की। जांच कराने के बाद पुलिस ने गुरुवार को भाई सौरभ कुमार, मां मिथलेश और पडोसी सुनील सिंह और सिरमोर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मामा अशोक कुमार अभी फरार बताया जा रहा है। इस मामले में गांव के ही कई दूसरे लोगों पर भी केस किया गया है। घटना की पूरी जांच की जा रही है।एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि घटना के वक्त उसके पिता घर पर मौजूद नहीं थे। आननफानन में लडकी का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। कई और लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। ये पूरी तौर पर आॅनर किलिंग से जुडा हुआ मामला है।
हरिद्वार में आॅनर किलिंग— स्कूल टीचर से करती थी लडकी प्रेम, ऐसे की हत्या
Share News