Farmer Viral Video सोशल मीडिया यूपी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें किसान ने विवाद सुलझाने पहुंचे तहसीलदार के थप्पड जड़ दिया। किसान के थप्पड़ से तहसीलदार संभल नहीं पाए और नीचे गिर गए। हालांकि दूसरा थप्पड़ पड़ने तक पुलिस ने किसान पर काबू पा लिया और गाडी में भरकर अपने साथ ले गई। फिलहाल किसान के खिलाफ कार्रवाई की गई है। लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या था पूरा मामला Farmer Viral Video
बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद के जसराना के गांव नगला तुर्सी में जमीन विवाद को निपटाने तहसीलदार जसराना लालता प्रसाद तथा राजस्व विभाग की टीम में फोर्स के साथ गांव पहुंची। एक ओर तहसीलदार मुआयना कर थे, कि दूसरी ओर से नऊक्षा लपेटे वीरेश्वर मौके पर पहुंच गए। विश्वेर के साथ उनके सहयोगी धर्मेंद्र भी मौजूद थे।
Farmer Viral Video
पहले वीरेश्वर और तहसीलादर के बीच बातचीत हुई। इधर मामला बिगडा और तहसीलदार ने कहा कि इसे गाड़ी में डालों और ले चलो। पुलिस इस आदेश का पालन करती कि किसान विश्वेवर डट गए। कहा कि इन कपड़ों में ना जाएंगे साहब। इसी बीच किसान की ओर तहसीलदार हाथ उठाते हुए लपके लेकिन किसान ने आव देखा ना ताव तहसीलदार के गाल पर तमाता धर दिया। तमाचा इतना करारा था कि तहसीलदार नीचे जा गिरे।