Asad Ahmad Encounter UP police killed mafia atik ahmad son asad ahmad and shooter ghulam mohammad in encounter umesh pal murder case

Asad Ahmad Encounter माफिया अतीक का बेटा असद एनकाउंटर में ढेर, शूटर गुलाम भी मारा गया UP Police

Ratanmani Dobhal Asad Ahmad Encounter

उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को एनकांउटर में ढेर कर दिया है। हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम मोहम्मद भी एनकांउटर में मारा गया है। असद अहमद हत्याकांड के बाद से ही फरार था और यूपी एसटीएफ उसे लगातार ट्रेस कर रही थी। दोनों पर पांच पांच लाख रुपए का ईनाम था। Asad Ahmad Encounter


यूपी पुलिस के अनुसार दोनों को झांसी में घेर लिया गया था और सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए। वहीं यूपी पुलिस की कार्रवाई पर उमेश पाल के परिवार ने संतोष जाहिर किया है। वहीं यूपी सरकार के विभिन्न मंत्रियों और नेताओं की भी प्रतिक्रिया एनकांउटर पर आई है। जिसमें कानून व्यवस्था का इकबाल बुलंद करने की बात कही गई है। Asad Ahmad Encounter

FtlJHMEXoAANSKh

गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद सीएम आदित्यनाथ योगी ने विधानसभा में कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। असद अहमद और गुलाम मोहम्मद से पहले पुलिस हत्याकांड में शामिल दूसरे शूटरों का भी एनकाउंटर कर चुकी है। जो फरार है उनकी तलाश की जा रही है। Asad Ahmad Encounter

Asad Ahmad Encounter UP police killed mafia atik ahmad son asad ahmad and shooter ghulam mohammad in encounter umesh pal murder case
Asad Ahmad Encounter UP police killed mafia atik ahmad son asad ahmad and shooter ghulam mohammad in encounter umesh pal murder case
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *