Ratanmani Dobhal Asad Ahmad Encounter
उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को एनकांउटर में ढेर कर दिया है। हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम मोहम्मद भी एनकांउटर में मारा गया है। असद अहमद हत्याकांड के बाद से ही फरार था और यूपी एसटीएफ उसे लगातार ट्रेस कर रही थी। दोनों पर पांच पांच लाख रुपए का ईनाम था। Asad Ahmad Encounter
यूपी पुलिस के अनुसार दोनों को झांसी में घेर लिया गया था और सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए। वहीं यूपी पुलिस की कार्रवाई पर उमेश पाल के परिवार ने संतोष जाहिर किया है। वहीं यूपी सरकार के विभिन्न मंत्रियों और नेताओं की भी प्रतिक्रिया एनकांउटर पर आई है। जिसमें कानून व्यवस्था का इकबाल बुलंद करने की बात कही गई है। Asad Ahmad Encounter
गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद सीएम आदित्यनाथ योगी ने विधानसभा में कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। असद अहमद और गुलाम मोहम्मद से पहले पुलिस हत्याकांड में शामिल दूसरे शूटरों का भी एनकाउंटर कर चुकी है। जो फरार है उनकी तलाश की जा रही है। Asad Ahmad Encounter
- कौन बनेगा मेयर: भाजपा से पूनम ने भी ठोकी दावेदारी, भाजपा की सीनियर नेत्री है पूनम
- Nagar Nigam Haridwar भाजपा ने तय किया फार्मूला, पत्नियों को आगे करने वाले नेताओं को धक्का, किसे मिलेगा टिकट
- बज गया चुनाव का डंका: 23 को चुनाव, 25 जनवरी को गिनती, नामांकन 27 से 31 दिसम्बर
- नगर निगम चुनाव के लिए अंतिम सूची जारी, आयोग की प्रेस हो सकती है, चुनाव की घोषणा की संभावना
- कलियर चुनाव हलचल:-वार्ड चार से इस्तेकार प्रधान की मजबूत पकड़, जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन….