Anamika murder case Anamika Bishnoi instagram murder case
Anamika murder case इंस्टाग्राम पर पॉपुलर अनामिका बिश्नोई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या उस वक्त की गई जब वो अपनी दुकान पर बैठी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या अनामिका के पति महीराम ने ही की है। अनामिका का अपने पति से विवाद चल रहा था और दोनों के बीच भरण पोषण सहित कई विवाद कोर्ट में लंबित थे। अनामिका अपने दो बच्चों के साथ राजस्थान के फलोदी में किराए के मकान में रह रही थी। फिलहाल पुलिस महीराम की तलाश की जा रही है।
Anamika murder case
सोशल मीडिया पर एक्टिव थी अनामिका
अनामिका बिश्नोई पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी और इंस्टाग्राम पर उनके एक लाख से अधिक फॉलोवर थे। अनामिका की रील्स काफी वायरल होती थी और वो राजस्थानी फोक गीतों पर अपने रील बनाती थी। उनकी अचानक मौत के बाद उनके प्रशंसक काफी दुखी है।
क्या था मामला
राजस्थान के फलोदी जिले के शहर में स्थित एक नारी कलेक्शन दुकान में मौजूद महिला दुकानदार को पति ने गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी में सामने आया है कि वारदात से पहले पति दुकान पर पहुंचा था. इस दौरान पत्नी से उसकी जोरदार बहस हो गई.
इसके बाद पति ने गुस्से में महिला दुकानदार को गोली मार दी गोली लगने से महिला दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना फलौदी पुलिस थाना क्षेत्र के नागौर रोड स्थित सिटी पॉइंट के पास रविवार दोपहर की बताई जा रही है. फलोदी के सिटी प्वाइंट के पास नारी कलेक्शन के नाम से दुकान चलने वाली मृतका महिला अनामिका बिश्नोई (33 वर्षीय) हैं.
Average Rating