विकास कुमार / अतीक साबरी।
हरिद्वार में दुकान चलाने वाले बिजनौर निवासी एक युवक की पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। महिला का शव मंगलवार को खेत में मिला था। परिजनों ने दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है हालांकि दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने वारदात के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया है।
चांदपुर एसएचओ कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि 27 वर्षीय कुमकुम पत्नी सुनील निवासी ककराला सुबह पशु चारा लेने के लिए जंगल गई थी। दोपहर तक नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश की तो उसका शव पास ही एक निजी खेत में मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि कुमकुम के साथ गलत काम करने के बाद उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसमें गला घोंट कर हत्या करने की पुष्टि हुई है। एचएचओ ने बताया कि रेप की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं कुमकुम का पति सुनील हरिद्वार में छोटी दुकान चलाता है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117