रतनमणी डोभाल। Sex Racket in Dehradun
राजधानी देहरादून में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने हरिद्वार निवासी पति—पत्नी सहित एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है। जबकि मौके से दो लडकियों को आजाद कराया गया है। ये लडकियां पंजाब और देहरादून की बताई जा रही है। वहीं हरिद्वार का रहने वाला ये दंपत्ति पिछले काफी समय से सेक्स रैकेट चला रहा था और देहरादून के पटेल नगर में किराए के कमरे में सेक्स रैकेट आपरेट कर रहा था। Sex Racket in Dehradun Online sex racket in Dehradun couple arrested Punjab girl rescued by police
———————————
सोशल मीडिया बना हथियार Sex Racket in Dehradun
हरिद्वार के भगवानपुर लतीफपुर गांव के रहने वाली सविता उर्फ अंजलि अपने पति दिलीप कुमार पुत्र धर्मपाल के साथ पिछले तीन साल से देहरादून में किराए पर रह रहे थे, दोनों यहां किराए पर कमरा लेकर लडकियों से धंधा कराते थे। इसके लिए सोशल मीडिया एप के जरिए लडकियों के फोटो ग्राहकों को भेजे जाते थे और डिमांड के अनुसार लडकियों को होटल या कमरों पर भेज दिया जाता था।
———————————————————
लड़कियों की मजबूरी का फायदा उठाकर फंसाती थी Sex Racket in Dehradun
पुलिस के मुतबिक सविता ऐसी लडकियों को अपने जाल में फंसाती थी जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती थी और जिनको पैसो की जरुरत होती थी। नौकरी के नाम पर उनको जिस्मफरोशी के धंधे में उतार दिया जाता था। पुलिस ने पंजाब और देहरादून की दो लडकियों को आजाद कराया है। वहीं मौके से अर्जुन सिंह नाम का ग्राहक भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है।

- Sex Racket in Haridwar वरिष्ठ समाजसेवी चला रहा था सेक्स रैकेट, पंजाब की लड़कियां गिरफ्तार, हरिद्वार के इस इलाके से जुड़े तार
- Spa Center In Dehradun Sex Racket का खुलासा, हरिद्वार, देहरादून, यूपी की आठ लड़कियां आजाद कराई, जस्ट डायल से जुड़े सेक्स रैकेट के तार
- Sex Racket in Dehradun तीन लड़कियों सहित छह गिरफ्तार, ऐसा होता था पूरा धंधा आपरेट, देखें वीडियो
- High Profile Sex Racket in Haridwar पंजाब, दिल्ली की लड़कियां गिरफ्तर, बिजनौर का दलाल फरार, व्हट्सएप चैट ने खोले कई राज
- हरिद्वार होटल में कसीनो पार्टी : नेताजी ने अरेंज की जुआ पार्टी, बुलाई विदेशी लड़कियां, पकड़े गए सरकारी मास्टर, नामी व्यापारी