डेंगू बुखार का इलाज क्या है Dengue fever treatment dengue cases

हरिद्वार में डेंगू की दस्तक, दो केस मिले, इस इलाके में फैलना शुरु हुआ डेंगू बुखार का इलाज क्या है


डेंगू बुखार का इलाज क्या है : हरिद्वार में डेंगू ने दस्तक दे दी है। डेंगू के दो केस सामने आए हैं। दोनों बुखार की शिकायत लेकर सरकारी अस्प्ताल पहुंचे थे जहां दोनों की ब्लड जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। वहीं नगर निगम हरिद्वार लगातार लोगों को जागरुक कर रहा है। डेंगू से बचने के लिए अपने घरों में जमा पानी को फेंकते रहे।

भूपतवाला में फैल रहा डेंगू
मंगलवार को सामने आए दोनों केस भूपतवाला में मिले हैं। बताया जा रहा है कि भूपतवाला में लोग बुखार की शिकायत कर रहे हैं। मेला अस्पताल प्रबंधन के अनुसार डेंगू के दोनों केस उत्तरी हरिद्वार के हैं। हालांकि डेंगू के कई ओर केस सामने आ सकते हैं। लेकिन जिला मलेरिया अधिकारी गुरुनाम सिंह सब कुछ ठीक होने का दावा कर रहे हैं।

डेंगू बुखार का इलाज क्या है Dengue fever treatment dengue cases
डेंगू बुखार का इलाज क्या है Dengue fever treatment dengue cases

नगर निगम चला रहा है कि जागरुकता अभियान
वहीं हरिद्वार नगर निगम लगातार डेंगू के प्रति लोगों को जागरुक कर रहा है। नगर निगम की टीमें घर घर जाकर लोगों को जागरुक कर रही है। साथ ही घरों के फ्रीज, कूलर, गमलों, टायर आदि में लारवा की पहचान कर उसे नष्ट भी कर रही हैं।

कैसे करें डेंगू से बचाव
वहीं डेंगू से बचाव ही इसका पहला उपाय है। डेंगू से बचने के लिए घरों के फ्रीज, कूलर, गमलों, टायर आदि में जमा पानी को फेंकते रहने चाहिए। हर सप्ताह घरों की सफाई करनी चाहिए। इससे डेंगू का मच्छर पैदा ही नहीं होगा। छतों पर रखे खाली बर्तनों में जमा पानी को भी फेंकते रहना चाहिए।

Share News