प्रिंस शर्मा, रुड़की।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने गंगनहर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर एक बड़े सेक्स रैकेट गिरोह को पकड़ा है। आज दोपहर मिली सूचना पर हुई कार्रवाई पर प्रेमनगर क्षेत्र में की गई छापेमारी में दो महिलाएं दो पुरुषों के साथ रंगरेलियां मनाते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई। इन दोनों महिलाओं के एक बीजेपी महिला नेता के संपर्क में होने की बात सामने आ रही है। छापेमारी की इस कार्रवाई में सहारनपुर की एक युवती को भी पुलिस ने बरामद किया है। इस युवती को नौकरी लगवाई जाने का झांसा देकर पकड़ी गई हीना पाल नामक महिला द्वारा यहां जिस्मफरोशी के धंधे में लगाया गया था। देर शाम तक मामले की लिखा पढ़ी नहीं हुई है लेकिन पुलिस इस गिरोह से संपर्क की अन्य सभी महिलाओं एवं पुरुषों के साथ ही मौके से बरामद हुई एक डायरी व बरामद मोबाइल फोनों को खंगाल रही है। जिसमें कई सफेदपोशों के नंबर होने की बात सूत्रों ने बताई है।
सूत्रों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि अपने कई कारनामों के साथ ही कुछ वर्ष पूर्व खुद भी इसी प्रकार के एक मामले में पकड़े जाने को लेकर जिस्मफरोशी का यह गिरोह चलने की सूचनाएं पुलिस के पास पिछले काफी समय से थी। इन सूचनाओं पर गंभीर होते हुए SSP केके वीके ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की निरीक्षक श्रीमती साधना त्यागी व उनकी टीम को इस गिरोह को पकड़ने के काम पर लगाया था। इस कड़ी में आज इस यूनिट को प्रेमनगर क्षेत्र में एक मकान में गिरोह की दो महिलाओं सोनिया अरोड़ा व जिया पाल द्वारा दो लोगों के साथ जिस्मफरोशी की सूचना मिली। इस सूचना पर यूनिट ने गंगनहर कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर छापा मारा तथा मौके से 2 महिलाओं सोनिया व जीया के साथ ही दो पुरुषों व एक सहारनपुर की युवती को पकड़ लिया। पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी की गई। मौके से एक डायरी मिली, जिसमें कई सफेदपोशों के नंबर होने की बात कही गई है। इसके साथ ही पकड़ी गई महिलाओं के मोबाइल फोन भी खंगाले जा रहे हैं। मामले को लेकर अभी पुलिस की कार्रवाई चल रही है। कई जगह छापेमारी करने के साथ ही पुलिस देर रात तक इस मामले में लिख पढ़ कर पाएगी, ऐसा सूत्रों का कहना है। कथित भाजपा नेत्री एक धरने को लेकर भी चर्चा में रही। सोनिया अरोड़ा और जिया पाल उर्फ जीया शर्मा ने दो रोज पूर्व ही प्रेम नगर निवासी यशपाल सैनी का मकान देह व्यापार के लिए किराए पर लिया था। सोनम ने स्वयं को दरोगा की पत्नी बताकर किराए पर लिया था मकान। पकड़े गए लोगों में बॉबी पुत्र कालो निवासी तांशीपुर थाना मंगलोर, यशपाल पुत्र श्रीधर सिंह निवासी थीथकी थाना मंगलोर शामिल है। बिना सत्यापन मकान किराए पर देने को लेकर सत्यपाल सैनी के खिलाफ भी जुर्माना कार्रवाई की तैयारी कर रही है गंगनहर पुलिस।
Average Rating