चंद्रशेखर जोशी।
हरिद्वार के एक होटल में छापामारी के दौरान मिली दोनों लडकियां रूडकी और हरिद्वार की है। दोनों को चालान कर दिया गया हैं। वहीं दोनों के साथ पकडा गया आरोपी बस कंडक्टर है और इसका नाम देवेंद्र निवासी सुभाष नगर बताया जा रहा है। वहीं दूसरी आरोपी संजय अभी फरार है।
एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल की प्रमुख साधना त्यागी को मुखबिर से सूचना मिली कि होटल में जिस्मफरोशी के लिए दो लडकियों को बुलाया गया है। होटल में छापामारी के दौरान होटल शिवा पैलेस के कमरे से दोनों लडकियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड किया। इनमें से एक मध्य हरिद्वार स्थित एक पॉश कॉलोनी की बताई जा रही है। जबकि दूसरी युवती रूडकी की रहने वाली है। दोनों से पूछताछ में ये भी सामने आया है कि दोनों पिछले काफी समय से इस धंधे से जुडी है। वहीं आरोपी देवेंद्र बस चालक है और उसके साथी की तलाश की जा रही है।
सेक्स रैकेट में पकडी गई दोनों लडकियां रूडकी और हरिद्वार की, जानिये कैसे हुआ खुलासा
Share News