कलियर: घटना को अंजाम देने की फ़िराक में था युवक, पुलिस ने दबोचा

अतीक साबरी:-
कलियर थाना पुलिस ने अवैध चाकू के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, उक्त आरोपी कां किसी घटना को अजांम देने की फ़िराक में था, पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।
थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के चलतें भोले बाबा के भक्तों के साथ किसी तरह की अनहोनी न हो इसके चलते थाना क्षेत्रांतर्गत मे पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो,असमाजिक तत्वों,के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।इसके चलते पुलिस ने धनौरी रोड़ व पिरान कलियर सरकारी शोचालय के निकट से एक व्यक्ति को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है U।पुलिस पूछताछ मे आरोपी ने अपना नाम सरफराज पुत्र रिजवान निवासी सलेरी कस्बा चिलकाना थाना जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी नदीम पता सलेमपुर थाना कोतवाली रानीपुर हरिद्वार बताया है।थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेजा है।बताया कि आरोपी का पूर्व का अपराधिक इतिहास ठीक नही है और आरोपी के विरुद्ध संगीन धाराओं मे जिला हरिद्वार के विभिन्न थाना कोतवालीयो मे मुकदमे दर्ज है।पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी,कांस्टेबल दीपक रावत,अलियास आदि सामिल रहे।

Share News
error: Content is protected !!