मुहीम:-थानाध्यक्ष जहाँगीर अली ने ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत धनौरी में लगाई चौपाल..
अतीक साबरी:-
पिरान कलियर:-
नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली धनोरी चौकी में चौपाल लगाई। थाना प्रभारी जहांगीर अली ने लोगो को कई तरह के अपराधों की जानकारी साझा कर ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।
शनिवार को कलियर एसओ जहांगीर अली व धनोरी चौकी प्रभारी नरेश गंगवार ने धनोरी क्षेत्र के ग्रामीणों को नशा मुक्ति अभियान के तहत सीधा संवाद किया। इस दौरान थाना प्रभारी जहांगीर अली ने पुलिस एप के संबंध में भी जानकारी दी। वहीं कलियर पुलिस ने कई गांव में चौपाल लगा कर लोगों से अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। धनोरी चौकी में आयोजित चौपाल के दौरान कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने नशे के खिलाफ आवाज उठा कर पुलिस का सहयोग करने की बात कही। साथ ही उन्होंने गौरा शक्ति ऐप के बारे में भी जानकारी दी है और लोगो को उसके बारे में बताया है!