हरिद्वार:-सीपीयू पुलिस ने बुलेट से पटाखा बजाने वालो के काटे चालान… सात बुलेट सीज..
अतीक साबरी:-
अब शहर में सड़क़ों पर बुलेट बाइक (Bullet Bike) से पटाखे छोड़ऩे वाले चालकों की खैर नहीं है. ऐसे चालकों के खिलाफ हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर सीपीयू, ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने विशेष अभियान छेड़ दिया है. सीपीयू एसआई नीरज मेहरा देर शाम तक स्वयं अपनी टीम के साथ शहर में विभिन्न स्थानों से कई बुलेट बाइकों को पकड़ा है, जिनके चालक सरेआम पटाखा बजा रहे थे. पुलिस ने सभी बाइकों को जब्त करते हुए जुर्माना लगाया गया है. साथ ही कई पटाखें बजाने वाले साइलेंसरों को भी जब्त किया और कई बाइकों के साइलेंसरों को उतरवाया…
बता दें कि बुधवार को सीपीयू सब इंस्पेक्टर नीरज मेहरा ने अपने साथ ट्रैफिक पुलिस को साथ लेकर शहर में चेकिंग अभियान चलाया हुआ है, इस दौरान टीम ने कई इलाकों में कार्रवाई करते हुए यातायात नियमों की उल्लंघना करने और पटाखा बजाते बुलेट बाइक पर अंकुश लगाने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया है. सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाले मार्गों में बुलेट बाइक के पटाखे के कारण आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए बाइकों को जब्त करने के विभागीय कार्रवाई की गई.सीपीयू सब इंस्पेक्टर नीरज मेहरा ने बताया चेकिंग के दौरान छह बुलेट मोटरसाइकलों को सीज किया गया है जिनके सैलेंसर पटाखा छोड़ते थे साथ ही आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकलों के कोर्ट के चालान भी काटे गए है, उन्होंने बताया की हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह जी के दिशा निर्देशों पर हरिद्वार शहर कई स्थानों पर पटाखा बुलेट मोटरसाइकिल के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया है, अभियान आगे भी जारी रहेगा,इस दौरान सब इंस्पेक्टर सोहन रावत, कांस्टेबल संजय, चंद्रदीप, आदि मौजूद रहे!
Average Rating