अतीक साबरी:-
हरिद्वार एसएसपी ने जनपद के विभिन थानों में तैनात सर्वश्रेठ पुलिस ड्यूटी करने वाले 28 पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते हुए उनकी पीठ थपथपाई सभी चयनित 28 पुलिस कर्मियों ने जनवरी माह में अच्छा कार्य किया है, जिसके चलते उनको पुलिस मेन औफ द मन्थ के सम्मान से नवाजा गया है, मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी परमेन्द्र डोबाल ने पुलिसकर्मियो को यह सम्मान दिया है, जिसमें चयनित कलियर थाना के तेज तर्रार हेड कांस्टेबल सोनू कुमार, हरिद्वार कोतवाली नगर से दरोगा यशवीर सिंह, कांस्टेबल सतीश नौटियाल, थाना श्यामपुर से कांस्टेबल तेजेन्द्र, कोतवाली ज्वालापुर से दरोगा रविंद्र जोशी, कांस्टेबल रोहित,कोतवाली रानीपुर से कांस्टेबल राजेंद्र और कर्म सिंह, थाना सिडकुल से कांस्टेबल सुनील, और गजेंद्र, थाना भगवानपुर से हेड कांस्टेबल सुन्दर सिंह, राजेंद्र वर्मा, और थाना पथरी से दरोगा नवीन चौहान, कांस्टेबल महेंद्र पुंडीर, मुकेश सिंह, सुखविंदर, अनिल पवार, और कोतवाली लक्सर से दरोगा रणजीत नौटियाल, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, थाना बुग्गावाला से कांस्टेबल मनोज यादव, रविंद्र भंडारी, यातायात रूडकी कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, और होमगार्ड रोहित कुमार, सीपीयू हरिद्वार से दरोगा सोहन सिंह कांस्टेबल कृष्ण कुमार, यातयात हरिद्वार से महिला कांस्टेबल कल्पना गहलोत, सीसीटीएनएस से कांस्टेबल प्रदीप जोशी, सीसीआर हरिद्वार से महिला कांस्टेबल मीना नेगी, सम्मान समोरह के दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, रूडकी एसपी देहात एस के सिंह, सीओ सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, सीओ ज्वालापुर आप्स शांतनु पराशर, सीओ ट्रैफिकबुग्गवाला नताशा सिंह, एव समस्त जिले के कोतवाली व थाना प्रभारी मौजूद रहे!
हरिद्वार:-जिले के 28 पुलिस कर्मियों सहित कलियर थाने के हेड कॉन्सटेबल सोनू चौधरी को एसएसपी ने किया सम्मानित..
Share News