दुससाहस:-पत्नी के साथ जबरन आपराकर्तिक सबंध बनाए पति ने..नन्दोई ने किया जबरन बलत्कार..
अतीक साबरी:-
कलियर निवासी एक महिला ने अपने पति व ससुराल वालो पर जबरन उसका गर्भपात कराने व गाली गलौच कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी,पति द्वारा जबरन उसके साथ अप्राकृतिक सबंध बनाने व नन्दोई पर जबरन उसके साथ बलत्कार करने का आरोप लगा कलियर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है!
कलियर एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया की कलियर निवासी एक महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया की उसकी शादी कुछ साल पहले तौफीक पुत्र नसीर निवासी हेथल थाना पथरी हरिद्वार के साथ हुई थी, उसके पति तौफीक व ससूर नसीर, तौकीर जेठ, वसीम नन्दोई द्वारा एक साथ मिलकर आए दिन उसके साथ जबरन गाली गलोच करते हुए मारपीट करते है और जबरन उसका गर्भात करा दिया है, उसके विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई, वही महिला ने अपने पति पर जबरन अप्राकृतिक सबंध बनाने का भी आरोप लगाया है, महिला ने अपने नन्दोई वसीम पर जबरन उसके साथ बलत्कार करने का आरोप लगाया है, पुलिस ने महिला के शिकायती पत्र पर सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है!
Average Rating