0
0
हरिद्वार।
प्रेम नगर आश्रम की दीवार तोड़ने के चलते हुए बलवे में 7 नेताओ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इनमे मेयर मनोज गर्ग का नाम शामिल है। जिन नेताओ के खिलाफ केस दर्ज हुआ है उनमें विकास तिवारी, नरेश शर्मा, मृदुल कौशिक, दीपक टण्डन, अनिल पूरी, राजीव जोशी शामिल है। इसके अलावा कई अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस हुआ है। जवालापुर पुलिस ने ये केस आश्रम के प्रबंधक की और से दी गई तहरीर के आधार पर किया गया है। इसमें बलवा, प्रॉपर्टी नुकसान, मारपीट का आरोप लगाया गया है। वही मदन कौशिक ने बताया कि हम इस मसले को बैठ कर सुलझा लेंगे और किसी तरह का कोई विवाद नही है। वही मुकदमा दर्ज होने के बाद अब मेयर की और से भी तहरीर दिए जाने की तैयारी हो रही है।
Share News
इस प्रकरण में दोनों ओर से गलती की गई है, नगर निगम की ओर से पहले नोटिस दिया जाना चाहिए था और आध्यात्मिक केन्द्र के प्रबंधक को आसुरी प्रवृति का प्रदर्शन नहीं करना चाहिए था ।