इस तरह लगा मेयर के सिर पर डंडा, इस व्यापारी नेता ने बचाई जान

एसएन चौधरी।
अतिक्रमण हटाने पहुंचे मेयर मनोज गर्ग के सिर पर डंडा मारने वाले शख्स ने उन पर पीछे से हमला किया था। जबकि सामने से लोहे की रॉड से हमला करने वाले व्यक्ति को चंद्राचार्य चौक के व्यापारी नेता सुनील गुलाटी ने बचाया था। सुनील गुलाटी ने एक दम से लोहे के रॉड छीन ली और मेयर साहब को पीछे कर दिया। इसके बाद पीछे से मेयर साहब को एक व्यक्ति ने डंडा मार दिया। इसके बाद मेयर साहब को एक ओर डंडा लगा। वहीं दूसरे व्यापारी नेता आशुतोष शर्मा ने भी डंडे छीन कर मेयर को बचाय। जबकि मेयर के साथ हमेशा रहने वाले अनिल पूूरी होपलस हो गए और उनके हाथ पांव फूल जाने के कारण उनके हाथ भी नहीं चल पाए। हिंदुस्तान के पत्रकार अरुण मिश्रा को और लव शर्मा को भी चोट लगी है। इस वीडियो में देख सकते हैं आप पूरी घटना.

Share News
error: Content is protected !!