दरगाह साबिर पाक पर ‘लूट-खसोट’ और ‘अय्याशी’ का अड्डा बनाने का आरोप, AAP सभासद ने दरगाह प्रबंधक को लिखा पत्र
अतीक साबरी :-
पिरान कलियर, हरिद्वार: नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड नंबर 06 की सभासद रेशमा परवीन (आम आदमी पार्टी – AAP) ने दरगाह साबिर पाक, पिरान कलियर के प्रबंधक को एक गंभीर शिकायत पत्र लिखा है। पत्र में सोशल मीडिया पर दरगाह के नाम से फर्जी पेज बनाकर मेहमानों के साथ लूट-खसोट करने और कुछ कथित खादिमों द्वारा तीर्थ स्थल को ‘अय्याशी का अड्डा’ बनाने का आरोप लगाया गया है।

📝 शिकायत के मुख्य बिंदु:
फर्जी सोशल मीडिया पेज: शिकायत में कहा गया है कि कुछ फर्जी लोगों ने दरगाह साबिर पाक के नाम से सोशल मीडिया पर पेज बनाए हुए हैं, जिनके माध्यम से मेहमानों से लूट-खसोट की जा रही है।लंगर के नाम पर वसूली: फर्जी खादिमों पर साबिर पाक के लंगर के नाम पर पैसे मंगवाने और उन पैसों को लूटकर खाने का आरोप है।
गुमराह करके वीडियो बनाना:
आरोप है कि जो भी मेहमान दरगाह में लंगर बांटते हैं, उन्हें गुमराह करके उनकी वीडियो बनाई जाती है और सोशल मीडिया पर अपलोड करके अवैध तरीके से पैसे मंगवाए जाते हैं।
दरगाह का दुरुपयोग:
सभासद ने लिखा है कि ये कथित खादिम दिन-रात दरगाह में जमावड़ा लगाकर रखते हैं और तीर्थ स्थल को ‘अय्याशी का अड्डा’ भी बनाया हुआ है।गलत स्कैनर बारकोड का उपयोग: इन फर्जी खादिमों पर अपने स्कैनर बारकोड लगाकर गलत तरीके से पैसे मंगवाने (अवैध वसूली) का भी आरोप है।
साबरी लंगर का दुरुपयोग:
पत्र में स्पष्ट किया गया है कि साबिर पाक का मेन लंगर दरगाह वक्फ बोर्ड की ओर से चलाया जाता है, लेकिन तथाकथित खादिम इसकी वीडियो का इस्तेमाल भी पैसे मंगवाने के लिए करते हैं।आक्रोश और भावनाएं आहत: इन गतिविधियों से मेहमानों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उनकी भावनाएं आहत हो रही हैं।
🏛️ सभासद की मांग:
सभासद रेशमा परवीन ने दरगाह प्रबंधक से अनुरोध किया है कि ऐसे फर्जी लोगों पर तुरंत अंकुश लगाया जाए। उन्होंने साबिर पाक के नाम से चल रहे सभी फर्जी सोशल मीडिया पेजों को डिलीट कराने और ऐसे तथाकथित लोगों के खिलाफ घोर कानूनी कार्यवाही अमल में लाने की मांग की है।
✉️ इन अधिकारियों को भी प्रतिलिपि प्रेषित:
इस गंभीर मामले की जानकारी और आवश्यक कार्यवाही हेतु शिकायत पत्र की प्रतिलिपि निम्नलिखित उच्चाधिकारियों को भी भेजी गई है:माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकारजिलाधिकारी हरिद्वारमुख्यकार्यपालक अधिकारी वक्फ ऑटोमोबाइल (Waqf Automobile)उप जिलाधिकारी रुड़की


