three including five year old girl drowned in the ganga river in uttarakhand

पांच साल की बच्ची सहित तीन यात्री गंगा में डूबे, अभियान जारी, एक शव बरामद


विकास कुमार।
तीन अलग—अलग घटनाओं में पांच साल की बच्ची सहित तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। जबकि एक शव को हरिद्वार पुलिस ने बरामद कर लिया। पहला हादसा रविवार सुबह करीब सात बजे शीशमझाडी में हुआ। यहां अपने पिता के साथ गंगा घाट पर स्नान कर रही पांच वर्ष की आशीष पुत्री अमरनाथ निवासी अशोक नगर दिल्ली अपने पिता के हाथों से तेज बहाव में बह गई। पुलिस ने सर्च आॅपरेशन चलाया लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। three including five year old girl drowned in the ganga river in uttarakhand

—————————————
मुज्जफरनगर का यात्री डूबा
वहीं दूसरी पौडीगढवाल के तल्ला ढांगू क्षेत्र में कैंपिंग के लिए रुके यात्री अरुण कुमार पुत्र जसपाल सिंह निवासी महमूद नगर थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उम्र 28 वर्ष की डूबने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक 11 लोगों का समूह कैंपिंग के लिए आए थे। घटना के बाद सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

—————————————
गुजरात का यात्री डूबा शव बरामद
गुजरात के यात्रियों का एक दल सप्तऋषि क्षेत्र में ठहरा हुआ था। दल में शामिल रहे कुछ युवक ठोकर नंबर 14 पर गंगा में नहाने चले गए। इसी दौरान एक युवक कल्पेश पुत्र नरसि भाई निवासी लाटियावीरा नकदटूान भुज गुजरात तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गया। रविवार को उसका शव बरामद कर लिय गया है।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News