Rishikesh Viral News मां-बेटी गंगा नदी में डूबी, कथा सुनने आए थे, कैसे हुआ हादसा, देखें वीडियो

Rishikesh Viral News मां-बेटी गंगा नदी में डूबी, कथा सुनने आए थे, कैसे हुआ हादसा, देखें वीडियो
शेयर करें !

Rishikesh Viral News बुधवार सुबह राम तपस्थली ब्रह्मपुरी में राम कथा सुनने आए एक मां-बेटी की गंगा नदी में डूबने से दुखद मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब श्रीमती मनू उपाध्याय (उम्र 40 वर्ष) और उनकी बेटी गौरी (उम्र 18 वर्ष), जो मध्य प्रदेश के कैलाश रस मोरियाना से आयी थीं, राम तपस्या आश्रम के घाट पर स्नान करने गईं।

Rishikesh Viral News

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) ने सर्चिंग अभियान शुरू किया है, ताकि दोनों का पता चल सके। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा भी राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मां-बेटी दोनों गंगा नदी में स्नान करने के बाद अचानक पानी में डूबने लगीं। हादसे के समय घाट पर अन्य श्रद्धालु भी मौजूद थे, लेकिन वे दोनों को बचा नहीं सके।

आज दिनांक 9/7/25 को राम तपस्थली ब्रह्मपुरी में राम कथा में थी जो सुबह 6:30 बजे राम तपस्या आश्रम के घाट पर स्नान करने गए जो गंगा नदी में डूब गई है डूबने वालों के नाम(1)श्रीमती मनू उपाध्याय पत्नी मनीष उपाध्याय , कैलाश रस मोरियाना मध्य प्रदेश।(2) गौरी पुत्री मनीष उपाध्याय उम्र 18 वर्ष निवासी उपरोक्तजो दिनांक 8/7/2025 को राम तपस्थली में कथा में आए थे एसडीआरएफ द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है

Posted by news129.com on Tuesday, July 8, 2025

Rishikesh Viral News

Rishikesh Viral News मां-बेटी गंगा नदी में डूबी, कथा सुनने आए थे, कैसे हुआ हादसा, देखें वीडियो
Rishikesh Viral News मां-बेटी गंगा नदी में डूबी, कथा सुनने आए थे, कैसे हुआ हादसा, देखें वीडियो

मृतकों के परिजनों को खबर मिलते ही उनका दुखद समाचार सुनकर पूरी कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से घाटों पर सुरक्षा की सावधानी बरतने की अपील की है, ताकि इस तरह के हादसे भविष्य में न हों। एसडीआरएफ द्वारा चलाए जा रहे सर्चिंग अभियान के बाद शवों की बरामदगी का प्रयास जारी है।

Rishikesh Viral News

इस दुखद घटना पर विभिन्न संगठनों और स्थानीय लोगों ने शोक व्यक्त किया है और श्रद्धालुओं से गंगा घाटों पर विशेष सतर्कता बरतने का आग्रह किया है।