कलियर:-मीठ की दुकानों पर खामिया मिलने पर पुलिस ने काटे चार लाख 43 हजार के चालान..
अतीक साबरी:-
पिरान कलियर। कलियर पुलिस ने इमली खेडा,धनोरी और कलियर में अवैध रूप से बूचड़खानो और मीट की दुकान स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकानदारों पर 4 लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने जानकारी देते हुए बताया एसएसपी के निर्देश पर चार धाम यात्रा के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के इमली खेड़ा, धनौरी और कलियर में अवैध बूचड़खानो,मास, मछलियों और मीट की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए अलग अलग टीम बनाकर 43 दुकानदारों पर नियमों के विरुद्ध पाए जाने पर पुलिस अधिनियम में 4 लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।और दुकान स्वामियों को दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने, माल की खरीद-फरोख्त के लिए एक रजिस्टर तैयार करने और बिना लाइसेंस कोई भी दुकान न चलाने की हिदायत दी गई है इसके साथ ही पशु चिकित्सा अधिकारी, खाद्य विभाग और नगर पंचायत पिरान कलियर को भी संबंध में रिपोर्ट प्रेषित की जा है।इस दौरान थानाध्यक्ष जहांगीर अली, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार,धनौरी चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर, एसआई नवीन नेगी,हेड कांस्टेबल अश्विन यादव,कांस्टेबल जितेंद्र सिंह,भीम शर्मा आदि शामिल रहे।