IMG 20230427 WA0018

कलियर:-नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 में अध्यक्ष प्रतिनिधि ने इंटरलॉक टाइल का फीता का काटकर किया उद्घाटन…

कलियर:-कलियर नगर पंचायत के वार्ड तीन में अध्य्क्ष प्रतिनिधि ने इंटरलॉक टाइल का फीता काटकर उदघाटन किया…

अतीक साबरी:-
पिरान कलियर।
गुरुवार को नगर पंचायत पिरान कलियर वार्ड न 03 में इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनी सड़क का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत अली व वार्ड सभासद नाज़िम त्यागी ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली ने कहा कि नगर पंचायत हर मोहल्ले गली व मुख्य मार्गो पर इंटरलॉकिंग टाइल्स से सड़क निर्माण कराया जा रहा है। नगर वासियो की जो भी विभिन्न मांगे हैं उनको बजट के अनुसार पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर सभासद नाजिम त्यागी, नामित सदस्य श्याम पेंटर, कल्लू त्यागी, सज्जाद मास्टर, शफीक मलिक, डॉ समीर, शमशेर, इमरान मलिक,सतीश, नाथीराम, सोमपाल, नौशाद आदि मौजूद रहे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *