महिलाओं के साथ चोरी और टप्पेबाजी करने के आरोप में पुलिस हरिद्वार की रहने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार अनुसुइया शर्मा पुत्री महेश शर्मा निवासी नीरज चौधरी कैलाश गेट मुनी की रेती टिहरी गढ़वाल ने बताया कि 10 जुलाई को वो आवश्यक कार्य से ऋषिकेश से देहरादून जा रही थी। जब बस अड्डा ऋषिकेश से बस में सवार होने वाली थी, तो किसी अज्ञात के द्वारा मेरे बैग जो कि मेरे कमर पर लटका था, कि चैन खोलकर उससे मेरा पर्स नगदी एवं अन्य कागजात चोरी कर ले गए हैं।
मेरे पीछे दो-तीन महिलाएं थी जब मैं बस में चढ़ रही थी तो उन्होंने मुझे धक्का भी दिया था। लेकिन वह बस में नहीं चढ़ी मैंने बस से उतर कर चेक किया तो पर्स चोरी होना पता चला। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो तीन संदिग्ध महिलाओं के बारे में पता चला और जानकारी लेने पर तीनों की शिनाख्त हो गई। पुलिस ने इस मामले में कविता पत्नी नारायण निवासी झुग्गी झोपड़ी, रेलवे स्टेशन के पीछे, हरिद्वार, उम्र 40 वर्ष, बबीता पत्नी विशाल निवासी उपरोक्त उम्र 26 वर्ष, सोमवती पुत्री नारायण निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तीनों महिलाओं ने बताया कि ये हरिद्वार और आस पास के इलाकों में टप्पेबाजी का काम करती है। ऋषिकेश में भी उन्होंने महिला को निशाना बनाया है। फिलहाल पुलिस तीनो के आपराधिक इतिहास की का जानकारी जुटा रही