Kumbh mela corona testing scam order to file a case

ब्रेकिंग: हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों में खुलेंगी सभी दुकानें, पीठ भी लगेंगी, लेकिन ये शर्ते लगाई गई


हरीश कुमार।
राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार जिलाधिकारी हरिद्वार ने ग्रामीण इलाकों में बाजार और दुकानें खोलने के संबंध में अपने स्तर से आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर मौजूद सभी दुकानों को को नौ जून बुधवार, 11 जून शुक्रवार और 14 जून सोमवार को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। वहीं समस्य दुकानों को शनिवार और रविवार को सेनेटाइजेशन के लिए बंद करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
वहीं दूसरी ओर जिन ग्रामीण इलाकों में पीठ लगती है वह भी नौ जून, 11 जून और 14 जून को खुल सकेंगे। लेकिन इसके लिए एसडीएम की अध्यक्षता में गठित समिति पीठ में लगने वाली दुकानों के बीच दस फीट की दूरी के मानकों को अपनाकर ही खुलवाना सुनिश्चत करेंगे।

read this also — व्यापारियों के गुस्से के बीच सरकार ने कोविड कर्फ्यू में संशोधन किया, अब इनको भी मिली छूट

खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें: 8267937117

Share News