हरिद्वार में चोरों का ‘काल’ बनी पुलिस: सिडकुल में शातिर बाइक लिफ्टर गिरफ्तार, दो चोरी की मोटरसाइकिलें ‘कबाड़’ होने से बचीं!
अतीक साबरी:-हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और वाहन चोरी के विरुद्ध अभियान को सफल बनाने की दिशा में सिडकुल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
थाना सिडकुल पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान डेन्सो चौक के पास अभियुक्त सिद्धार्थ पुत्र जितेंद्र को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया। आरोपी निवासी मिसरपुर लक्सर रोड थाना कनखल (हाल निवासी किरता मार्केट हेतमपुर रोशनाबाद) है। पुलिस की पूछताछ और आरोपी की निशानदेही पर चोरी की एक और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:नाम: सिद्धार्थ पुत्र जितेंद्रपता: मिसरपुर लक्सर रोड थाना कनखल जनपद हरिद्वार, हाल पता रोशनाबाद किरता मार्केट हेतमपुर सिडकुल।
बरामदगी का विवरण:
एक मोटरसाइकिल (चेसिस नंबर MBLJA05EMF9B13189, इंजन नंबर JA05ECF9B13292)। यह मोटरसाइकिल थाना सिडकुल में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 512/2025 धारा 303 (2) बीएनएस से संबंधित है।एक अन्य मोटरसाइकिल (चेचिस नंबर MBLJAR038J9A16866, इंजन नंबर JAO5EGJ9A15953)। यह मोटरसाइकिल थाना सिडकुल में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 515/ 2025 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित है।
पुलिस टीम सिडकुल जिसने कार्रवाई की:SI इंद्रजीत राणाएडिशनल उप निरीक्षक जगदीश रावतहेड का0 243 संजय तोमरहेड का0 देशराजका0 815 विक्रमसिंह, कोतवाली सिडकुलका0 गजेंद्र, थाना सिडकुल हरिद्वारयह गिरफ्तारी हरिद्वार पुलिस के वाहन चोरी के खिलाफ सख्त रुख को दर्शाती है।