“नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान का आगाज-बिना हेलमेट नहीं मिलेगा तेल

20251011 153049 COLLAGE
शेयर करें !

*”नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान का आगाज-बिना हेलमेट नहीं मिलेगा तेल*

अतीक साबरी:- हरिद्वार के रुड़की शहर में “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों को पेट्रोल/डीजल/सीएनजी नहीं दिया जाएगा।

*क्यों है जरूरी*

यह अभियान सड़क सुरक्षा बढ़ाने, सिर-मस्तिष्क की चोटों को रोकने और सुरक्षित राइडिंग की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है।

*क्या है नियम?*-

दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनेंगे- हेलमेट न पहनने पर पेट्रोल/डीजल/सीएनजी सेवा नहीं दी जाएगी- यह नियम सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए है

*क्या कहते हैं अधिकारी*

एसपी देहात शेखर चंद सुयाल और एआरटीओ कृष्ण पाल ड़िया ने कहा कि यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा और लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक किया जाएगा।

*आपकी सुरक्षा आपके हाथ में!*

“आपकी सुरक्षा-आपका हेलमेट”