कलियर:- सोहन हल्वे के ठेके की अवधि समाप्त, फिर भी दरगाह क्षेत्र मे जारी है सोहन हल्वे की बिक्री..

IMG 20250903 193103135 HDR PORTRAIT
शेयर करें !

कलियर:- सोहन हल्वे के ठेके की अवधि समाप्त, फिर भी दरगाह क्षेत्र मे जारी है सोहन हल्वे की बिक्री..

न्यूज 129 ब्यूरो:-पिरान कलियर दरगाह में सोहन हलवे की बिक्री को लेकर एक बड़ा मुद्दा सामने आया है। दरगाह प्रशासन द्वारा उर्स के दौरान दिए गए अस्थायी ठेकों की समय अवधि समाप्त हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद कई दुकानें अभी भी खुली हुई हैं और सोहन हलवे की बिक्री जारी है। इससे दरगाह प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

*मामले में क्या कहा गया है?*

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचन्द्र शेट ने स्पष्ट किया है कि नियमविरुद्ध चल रही सभी दुकानों को शीघ्र बंद कराया जाएगा और जिम्मेदारों पर कार्रवाई भी की जाएगी। इससे पहले भी पिरान कलियर दरगाह के प्रसाद में मिलावट का मामला सामने आया था, जिसमें प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की थी।

*पहले भी सामने आया है मिलावट का मामला*

पिरान कलियर दरगाह में सोहन हलवे और इलायची दाने के प्रसाद में केमिकल का इस्तेमाल किए जाने का मामला पहले भी सामने आया है। जांच में पता चला था कि प्रसाद में सोडियम हाइड्रो सल्फाइड का इस्तेमाल किया जा रहा था, जो कि अखाद्य केमिकल है। इसके अलावा, निर्माण इकाई के पास लाइसेंस भी नहीं था और गंदे स्थान पर प्रसाद बनाया जा रहा था ¹.

*दुकानों पर कार्रवाई तय*

अब देखना यह है कि प्रशासन की इस चेतावनी के बाद दुकानें बंद होती हैं या नहीं। अगर दुकानें बंद नहीं होती हैं, तो प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी होगी ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित प्रसाद मिल सके।